
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की वेब सीरीज 'हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा सीजन 2' रिलीज हो गई है। प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम चौहान के रोल में नजर आएंगे। वहीं इस बार उनके साथ जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे। इस सीरीज की कहानी अपराध, जांच-पड़ताल और अतीत व भविष्य के बीच धुंधली रेखाओं पर आधारित है। आप इस सीरीज को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
'हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा सीजन 2' की कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई के अंधेरे अंडरवर्ल्ड में एक लापता महिला की तलाश में जुटा होता है। यह सीरीज एसीपी विक्रम के जीवन को भी दिखाती है, जो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल मिशन के बीच बैलेंस बनाए रखता है। सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ, इस सीरीज में दिव्या के रूप में ईशा देओल, स्वाति के रूप में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, हुड्डा कारतूस के रूप में राहुल देव, इंस्पेक्टर साजिद शेख के रूप में करणवीर शर्मा और टीना सिंह भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा का सीजन 2 विक्रम के अतीत, उसके दर्द और उसे प्रेरित करने वाली वजहों की गहराई की झलक देगा। इस सीरीज में मुझे सबसे ज्यादा पसंद यह है कि इस बार एक्शन काफी पर्सनल लगता है। यह सिर्फ बंदूकों और पीछा करने के बारे में नहीं है, यह इमोशनली दांव पर लगी चीजों के बारे में है। वहीं जैकी श्रॉफ ने कहा- 'हंटर 2 - टूटेगा नहीं तोड़ेगा में काम करना रोमांचक सफर था। इसकी दुनिया का अपना ही माहौल था और फिर एक सेल्समैन आकर सब कुछ उलट-पुलट देता है। उसका किरदार निभाना ऐसा था, जैसे अपने हाथों में आग थामे हुए हों- शांत, फिर भी जानलेवा।' आपको बता दें इसका निर्माण सारेगामा इंडिया, यूडली फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।