Gullak Season 4 Trailer: अमन हुआ बड़ा, अन्नू प्यार में पड़ा, जानिए कब रिलीज होगी 'गुल्लक 4'

संतोष मिश्रा और शांति मिश्रा का छोटा सा परिवार एक बार फिर जिंदगी की छोटी-बड़ी फैमिली प्रॉब्लम्स का सॉल्युशन ढूंढते दिखाई देंगे। गुल्लक के तीन सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और चौथे सीजन से भी बड़ी उम्मीद जताई जा रही है।

Gagan Gurjar | Published : May 19, 2024 3:27 PM IST / Updated: May 19 2024, 08:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवैटेड कॉमेडी वेब सीरीज 'गुल्लक' के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहली नज़र में यह सीजन भी पिछले तीन सीजन की तरह मजेदार नज़र आ रहा है। ट्रेलर जारी करते हुए मेकर्स ने इसके कैप्शन में लिखा है, "लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक।" श्रेयांश पांडे ने इस वेब सीरीज को निर्देशित किया है और वे ही इसके क्रिएटर भी हैं। जबकि सीरीज के इस सीजन की कहानी विदित त्रिपाठी ने लिखी है और इसके निर्माता अरुणाभ कुमार हैं।

कैसा है 'गुल्लक 4' का ट्रेलर

'गुल्लक 4' की कहानी एडल्टिंग और पैरेंटिंग के बीच घूमती नज़र आती है। मिश्रा परिवार का बड़ा बेटा अन्नू मिश्रा अपने पैरों पर खड़ा हो गया है। उसकी नौकरी लग गई है और वह एक लड़की के प्यार में भी पड़ चुका है। वहीं, छोटा बेटा अमन मिश्रा भी एडल्ट हो गया है। उसकी हल्की-हल्की दाढ़ी मूंछ भी आ गई है। उसे भी लड़कियों के साथ वक्त बिताते देखा जा सकता है। मिश्रा जी खुद को खुले विचारों का इंसान बताते हैं तो वहीं, मिश्रा की पत्नी उन्हें बच्चों पर ध्यान देने के लिए कहती हैं। अन्नू-अमन के बीच दो भाइयों के बीच की नोक-झोंक जारी है और पड़ोसन यानी बिट्टू की मम्मी की चुगलखोरी भी चल रही है। कुल मिलाकर पिछले तीनों सीजन की तरह यह सीजन भी दर्शकों को लोटपोट करने को तैयार है।

कब से देख सकेंगे गुल्लक सीजन 4

गुल्लक के चौथे सीजन में संतोष मिश्रा के रोल में जमील खान, उनकी पत्नी शांति मिश्रा के रोल में गीतांजलि कुलकर्णी, आनंद यानी अन्नू मिश्रा के रोल में वैभव राज गुप्ता, अमन मिश्रा के किरदार में हर्ष मायर, बिट्टू की मम्मी के रोल में सुनीता राजवर दिखाई देंगे। गुल्लक यानी इस कहानी के नैरेटर शिवांकित सिंह परिहार है। चौथे सीजन में कुछ नए कलाकार भी जुड़े हैं।इनमें हैली शाह और मनुज शर्मा शामिल हैं। इस सीजन को दर्शक 7 जून से सोनी लिव पर एन्जॉय कर सकेंगे।

और पढ़ें…

'Bigg Boss OTT 3' से सलमान खान Out, अब यह एक्टर करेगा होस्ट!

इन 10 एक्ट्रेस के पति हैं सबसे रईस, TOP 5 की नेट वर्थ SRK से भी ज्यादा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी