25 दिन भटकने के बाद घर लौटे तारक मेहता के 'सोढ़ी', तो ऐसा था 'पत्नी' का रिएक्शन

Published : May 18, 2024, 02:22 PM IST
Gurucharan Singh Returns Home

सार

Gurucharan Singh Returns Home. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके गुरुचरण सिंह आखिरकार 25 दिन बाद घर लौट आए है। उनकी वापसी से घरवालें खुश है, लेकिन उनकी को-स्टार रही जेनिफर मिस्त्री काफी भड़की हुई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) पिछले 25 दिनों से गायब थे और उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था। इसी बीच वे खुद से ही घर लौट आए हैं। उनकी वापसी पर सबसे ज्यादा खुश उनके घरवालें हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की कि वे इतने दिनों तक कहां थे और क्या रहे थे। इस पर गुरुचरण ने बताया कि वे धार्मिक यात्रा पर थे और अलग-अलग शहरों के गुरद्वारों में अपना वक्त बीता रहे है। उनके लौटने पर अब शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री का बयान सामने आया है और वे काफी भड़की हुई है।

गुरुचरण सिंह की वापसी पर क्या बोली जेनिफर मिस्त्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में गुरुचरण सिंह की पत्नी का रोल प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री ने उनकी वापसी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने न्यूज 18 को बताया कि यह एक अच्छी खबर है। वह करीब एक महीने से लापता था। उनके माता-पिता से लेकर फैन्स तक हर कोई चिंतित था। लेकिन गुरुचरण को जाने से पहले अपने परिवार को सूचित करना चाहिए था। जेनिफर ने कहा कि उन्हें पता था कि वह वापस आएंगे। उन्होंने कहा-"मुझे भी लग रहा था कि वह किसी आध्यात्मिक यात्रा पर निकले होंगे। मुझे यकीन है कि उनके माता-पिता को अब राहत मिली होगी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या अपने परिवार को बताए बिना जाना उनकी लापरवाही थी, तो उन्होंने कहा कि आप उस वक्त कुछ और नहीं सोच सकते। आपको ऐसा लगता है, दुनियादारी छोड़ के साधु बन जाए। मुझे भी कभी-कभी ऐसा ही लगता है, लेकिन मेरे पास पति और एक बेटी है, इसलिए मुझ पर जिम्मेदारी है। जेनिफर ने कहा कि हम नहीं जानते कि तब उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी।

22 अप्रैल से गायब थे सोढ़ी

आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे। वे अपने दिल्ली के घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे, लेकिन वे एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। जब 2 दिन तक उनकी कोई खबर नहीं आई तो उनके पिता ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की छानबीन की और उन्हें दिल्ली में घूमते में CCTV फुटेज के जरिए देखा गया। इस दौरान उन्होंने ATM से 14 हजार रुपए भी निकाले थे। आखिरी बार उन्हें रिक्शा में बैठकर दिल्ली के बाहर जाते देखा गया था। खैर, अब वे लौट आए हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है पंजाबी सिंगर, जिसकी सादगी ने कान्स में जीता दिल, छा गई हर तरफ

54000Cr का मालिक, दुनियाभर में ठाठ, मिलिए हीरामंडी की आलमजेब के पति से

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?