25 दिन भटकने के बाद घर लौटे तारक मेहता के 'सोढ़ी', तो ऐसा था 'पत्नी' का रिएक्शन

Gurucharan Singh Returns Home. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके गुरुचरण सिंह आखिरकार 25 दिन बाद घर लौट आए है। उनकी वापसी से घरवालें खुश है, लेकिन उनकी को-स्टार रही जेनिफर मिस्त्री काफी भड़की हुई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) पिछले 25 दिनों से गायब थे और उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था। इसी बीच वे खुद से ही घर लौट आए हैं। उनकी वापसी पर सबसे ज्यादा खुश उनके घरवालें हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की कि वे इतने दिनों तक कहां थे और क्या रहे थे। इस पर गुरुचरण ने बताया कि वे धार्मिक यात्रा पर थे और अलग-अलग शहरों के गुरद्वारों में अपना वक्त बीता रहे है। उनके लौटने पर अब शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री का बयान सामने आया है और वे काफी भड़की हुई है।

गुरुचरण सिंह की वापसी पर क्या बोली जेनिफर मिस्त्री

Latest Videos

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में गुरुचरण सिंह की पत्नी का रोल प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री ने उनकी वापसी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने न्यूज 18 को बताया कि यह एक अच्छी खबर है। वह करीब एक महीने से लापता था। उनके माता-पिता से लेकर फैन्स तक हर कोई चिंतित था। लेकिन गुरुचरण को जाने से पहले अपने परिवार को सूचित करना चाहिए था। जेनिफर ने कहा कि उन्हें पता था कि वह वापस आएंगे। उन्होंने कहा-"मुझे भी लग रहा था कि वह किसी आध्यात्मिक यात्रा पर निकले होंगे। मुझे यकीन है कि उनके माता-पिता को अब राहत मिली होगी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या अपने परिवार को बताए बिना जाना उनकी लापरवाही थी, तो उन्होंने कहा कि आप उस वक्त कुछ और नहीं सोच सकते। आपको ऐसा लगता है, दुनियादारी छोड़ के साधु बन जाए। मुझे भी कभी-कभी ऐसा ही लगता है, लेकिन मेरे पास पति और एक बेटी है, इसलिए मुझ पर जिम्मेदारी है। जेनिफर ने कहा कि हम नहीं जानते कि तब उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी।

22 अप्रैल से गायब थे सोढ़ी

आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे। वे अपने दिल्ली के घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे, लेकिन वे एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। जब 2 दिन तक उनकी कोई खबर नहीं आई तो उनके पिता ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की छानबीन की और उन्हें दिल्ली में घूमते में CCTV फुटेज के जरिए देखा गया। इस दौरान उन्होंने ATM से 14 हजार रुपए भी निकाले थे। आखिरी बार उन्हें रिक्शा में बैठकर दिल्ली के बाहर जाते देखा गया था। खैर, अब वे लौट आए हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है पंजाबी सिंगर, जिसकी सादगी ने कान्स में जीता दिल, छा गई हर तरफ

54000Cr का मालिक, दुनियाभर में ठाठ, मिलिए हीरामंडी की आलमजेब के पति से

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News