प्लीज अल्लाह.. ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से तड़प रही हिना खान के छलके आंसू, की ऐसी गुजारिश

Published : Jul 11, 2024, 12:59 PM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 05:35 PM IST
Hina Khan Breast Cancer

सार

Hina Khan Breast Cancer. टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच उनकी एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उनका दर्द साफ झलक रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को जब से स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है, तब से लाइफलाइट में बनी हुई हैं। फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान वे अपनी हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट भी दे रही हैं। हाल ही में दर्द से तड़प रही हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वे अल्लाह से गुजारिश करती नजर आ रही हैं। फैन्स उनकी पोस्ट पढ़ने के बाद बहुत ज्यादा भावुक हो गए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा-कोई भी आपका दर्द दूर नहीं कर सकता, लेकिन अल्लहा.. प्लीज अल्लहा प्लीज। उनकी पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वे कितनी दर्द में है।

ब्रेस्ट कैंसर के लिए हिना खान की कीमोथेरेपी

आपको बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी ले रही हैं। उन्होंने पहली कीमोथेरेपी लेने से पहले अपने बाल भी कटवा लिए थे। बताया जा रहा है कि बीमारी की वजह से उनके बाल झड़ने लगे थे और इस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा था। वहीं, पहली कीमोथेरेपी होने के बाद हिना खान जिम पहुंची थी, जहां से उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए इलाज के दौरान शरीर पर बने घाव को दिखाया था। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा था- आपको इस फोटो में क्या दिख रहा है? मेरी बॉडी पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद की झलक? ये मेरे निशान हैं और ये साइन है मेरेी प्रोग्रेस के।

हिना खान का वर्कफ्रंट

हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती की थी। इस शो में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। शो इतना पॉपुलर हुआ कि उन्हें घर-घर में अक्षरा के नाम से पहचाना जाने लगा। लंबे समय तक काम करने के बाद हिना ने शो छोड़ दिया। कहा जाता है कि वे एक ही तरह का रोल करते-करते थक गईं थीं, इसलिए शो छोड़ा था। आपको जानकार हैरानी होगी कि सिर्फ यही एक शो है, जिसमें हिना लीड रोल में थी। इसके अलावा उन्होंने जितने भी टीवी शोज किए, सभी में उनका कैमियो ही रहा। बता दें कि वे कुछ फिल्में और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी है।

ये भी पढ़ें...

12 July को सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, देखने मिलेंगी 6 वेब सीरीज-मूवीज

जाह्नवी V/S अनन्या, किस पर रही AR की मेहंदी में सबकी नजर, कौन लगा कमाल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?