'मुंडवाए बाल, दबाए हाथ-पैर..', कैंसर की जंग में इस शख्स ने दिया हिना खान का साथ

सार

हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे रॉकी ने कैंसर के दौरान उनका साथ दिया और उनके लिए अपना सिर भी मुंडवा लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैंसर से जंग के दौरान रॉकी किस तरह पूरे समय उनके साथ खड़े रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे रॉकी ने उनके लिए अपना सिर मुंडवाया, डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छी तरह से तैयारी की और उनका ख्याल रखा।

राज ठाकरे ने देखी Vicky Kaushal की Chhaava ! अब डायरेक्टर ने किया ये फैसला

Latest Videos

हिना ने लिखा प्यार भरा पोस्ट

हिना ने लिखा, ‘सबसे अच्छे इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं। जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने भी अपना सिर मुंडवा लिया और उसने अपने बाल तभी वापस बढ़ने दिए, जब मेरे बाल वापस आने लगे। ये उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है कि मैंने तुम्हें पा लिया है। उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ रहता है, भले ही हार मानने की सौ वजह हों। इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो केवल मेरा हाथ थामे रखना जानता है। हम बहुत सी परिस्थितियों में एक-दूसरे के साथ रहे हैं.. हर अच्छे और बुरे समय में। हमने वास्तव में एक साथ जीवन बिताया है और एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। कोविड के दौरान हम दोनों ने ही मुश्किल वक्त देखा। हम दोनों ने ही अपने-अपने पिता को खो दिया और दोनों रोए, एक-दूसरे को दिलासा भी दी। मुझे याद है कि कोविड जब पीक पर था, तो उसे कोरोना नहीं था, फिर भी वो तीन-तीन मास्क पहनकर मेरा ध्यान रखता था। जब कैंसर का पता चला, तो भी उसने मेरा ख्याल रखा और साथ खड़ा रहा।’

 

हिना खान ने ऐसे किया रॉकी का शुक्रिया अदा

हिना ने आगे लिखा, 'इस जर्नी ने, खास तौर पर पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे बहुत कुछ एहसास हुआ। RO.. तुम मेरे लिए सबसे अच्छी चीज हो जो मेरे साथ हुई है.. जिस तरह से तुम तब सामने आए जब सब कुछ आसान नहीं था, मुझे ठीक किया और सब कुछ ठीक किया.. जिस तरह से तुम रुके, तुमने मुझे सबसे पहले खुद से प्यार करना सिखाया, तुमने मेरे लिए सांस लेना बहुत आसान बना दिया। मैं तुम्हारा दिल से शुक्रिया करती हूं। अगर मैंने तुम्हें कभी दुख पहुंचाया है, तो मुझे माफ करना, जो मुझे पता है कि मैंने किया है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम सच में भगवान का दिया आशीर्वाद हो। मेरे सभी डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ अक्सर उससे यही कहते हैं और आज मैं भी बोलती हूं कि हर महिला के जीवन में ऐसा आदमी जरूर हो।

और पढ़ें..

Bigg Boss OTT 4 अपडेट, सलमान खान-अनिल कपूर नहीं इस बार ये शख्स करेगा होस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts