कैसे Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा बनी थी हिना खान, दिलचस्प है कहानी

Published : Sep 17, 2024, 03:23 PM IST
hina khan yeh rishta kya kehlata hai

सार

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता घर-घर की पसंद हुआ है। ये शो 2009 में शुरू हुआ था और इसमें  सबसे पहले अक्षरा का लीड रोल हिना खान ने निभाया था। हिना को इस शो में लीड रोल कैसे मिला, ये कहानी भी बेहद दिलचस्प है, आइए जानते हैं..

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों ) घर-घर का फेवरेट शो बना हुआ है। ये सीरियल 2009 से लगातार जारी है। शो में करीब 3-4 बार लीप आ चुका है। इस फ्लैशबैक पैकेज में आपको शो की पहली लीड एक्ट्रेस हिना खान के बारे में बताने जा रहे हैं कि उन्हें कैसे अक्षरा के रोल के लिए चुना गया था। आपको बता दें कि जब मेकर्स ने इस शो की प्लानिंग की थी तो लीड रोल के लिए उन्होंने ऑडिशन रखा था। शो की टीम ने कॉलेजों से लेकर कई जगह ऑडिशन का आयोजन किया था।

ऐसे मिला था हिना खान को अक्षरा का रोल

हिना खान ने एक इंटरव्यू में बताया था उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का रोल कैसे मिला था। उन्होंने बताया था- "मेरे एक दोस्त ने बताया था कि नए टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए कास्टिंग की जा रही है और शो से जुड़ी टीम कॉलेज में ऑडिशन लेने आई है। उसने मुझसे कहा कि तुम्हें भी जाकर ऑडिशन देना चाहिए। हालांकि, मैं नहीं जाना चाहती थी फिर भी दोस्त ने फोर्स करके मुझे ये कहकर भेजा कि तुम जाकर ऑडिशन देकर आओ"।

पूरे दिन शो की टीम ने बैठाकर रखा- हिना खान

हिना खान ने इंटरव्यू में आगे बताया था कि दोस्त के कहने पर वे शो के लिए ऑडिशन देने पहुंची। उन्हें पूरे दिन वहां बैठाकर रखा। वे दिनभर ऑडिशन देने के लिए अपनी लाइनें रटती रही। लंबे इंतजार के बाद उन्हें सीन शूट करने का मौका मिला। शाम को ऑडिशन खत्म हुआ। अगले दिन पता चला कि उन्हें शो में लीड रोल के लिए चुना गया है। शो में हिना ने अक्षरा का रोल प्ले किया। कुछ ही दिनों में वे घर-घर में फेमस हो गईं। शो में उनकी जोड़ी नैतिक यानी करन मेहरा के साथ बनी थी। शो में लंबे समय तक काम करने के बाद हिना ने 2016 में इस शो छोड़ दिया था। बताया जाता है कि वे एक ही तरह का रोल करके बोर हो गई थी, इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया था।

घरवालों को बताए बिना मुंबई आई थी हिना खान

हिना खान ने बताया था कि वे ऐसी फैमिली से है, जहां लड़कियों को दूसरे शहर भी पढ़ाई करने नहीं भेजा जाता है। लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने की सोची। घरवालों को मनाकर वे दिल्ली पढ़ने आई, यहां से वे चुपचाप मुंबई आईं। शो ये रिश्ता क्या कहलाता के लिए ऑडिशन दिया और चुन ली गई। शो की शूटिंग शुरू होने के बाद उन्होंने अपने घरवालों को इस बारे में बताया था। पेरेंट्स काफी गु्स्सा भी हुए थे। रिश्तेदारों ने तो बात करना बंद दी थी, लेकिन धीरे-धीरे सबकुछ ठीक हो गया। पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद हिना ने मुंबई में ही एक अपार्टमेंट खरीदा, जिसमें वे रह रही हैं।

हिना खान का वर्कफ्रंट

बात हिना खान के वर्कफ्रंट की करें तो वैसे तो उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है, लेकिन लीड रोल सिर्फ ये रिश्ता क्या कहलाता में निभाया, बाकी शोज में उनका ज्यादातर कैमियो ही रहा। हिना ने कसौटी जिंदगी की, नागिन 5, करम अपना-अपना, कस्तूरी, राजा की आएगी बारात, सपना बाबुल का विदाई, ससुराल गेंदा फूल जैसे शोज में भी हिना नजर आईं। हिना कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर

आपको बता दें कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है। उनका इलाज चल रहा है। वे कई कीमोथेरिपी से गुजर चुकी हैं। हिना काफी दर्द में है, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान कायम है। हाल ही में उन्होंने एक फैशन शो में दुल्हन ले लिबास में रैंप वॉक किया था। लाल जोड़े में उनकी फोटोज भी वायरल हो रही है, जिसपर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं और हिना के जोश-जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये जिसने इस तरह छुपाया चेहरा, लोग बोले-औरतों वाली हरकतें क्यों?

वेडिंग की INSIDE PHOTOS में शर्माती दिखीं नई दुल्हन अदिति राव हैदरी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप