आलीशान बेडरूम छोड़ इस जगह सोते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 15 में किया दिलचस्प खुलासा

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति' में खुलासा किया कि वो अपना आलीशान बेडरूम छोड़ किसी और जगह सोते हैं। इस दौरान उनकी बातें सुन हर कोई हंसने लगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स के साथ कई मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। हाल ही में इस शो में 'रिश्ते स्पेशल' हफ्ते की शुरुआत की गई है। शो के इस स्पेशल एपिसोड में एक महिला कंटेस्टेंट हर्षा वर्मा शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ खूब मस्ती की।

अमिताभ बच्चन ने दिया मजेदार जवाब

Latest Videos

हर्षा ने अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए कहा कि पैसों की कमी की वजह से उनके बच्चे रिश्तेदारों के यहां रहते हैं। उनकी कहानी सुन अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए। इसके बाद बिग बी ने उन्हें अच्छे से खेलने और जीतने के लिए प्रेरित किया। फिर बिग बी ने हर्षा से 2000 रुपए का एक सवाल पूछा, जिसमें उन्हें गैस सिलेंडर रेगुलेटर और पाइप की फोटो दिखाई गई। इस फोटो को देख हर्षा को बताना था कि यह किचन में किस चीज में काम होता है। हर्षा ने इसका सही जवाब दिया और फिर बिग बी ने खुलासा करते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था।

इस पर हर्षा ने कहा कि आप कभी किचन में नहीं गए इस वजह से आपको इसका जवाब नहीं पता है। इसके जवाब में बिग बी ने कहा, 'आपको कैसे पता है कि हम किचन में नहीं जाते हैं? आपको यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। हमारा बिस्तर जो है वो किचन में ही लगा है।' उसके बाद बिग बी की इन बातों को सुनने के बाद वहां मौजूद लोग खूब तेजी से हंसने लगते हैं।

हर्षा ने जीते इतने लाख रुपए

आपको बता दें हर्षा ने गेम अच्छे से खेलना शुरू किया और अपनी किसी भी लाइफलाइन का उपयोग किए बिना आसानी से 3,20,000 रुपए जीत लिया। हालांकि वो 6,40,0000 रुपए के 11वें सवाल पर अटक गईं, लेकिन ऑडियंस पोल की अपनी पहली लाइफलाइन का उपयोग करके राउंड जीतने में सफल रहीं। एपिसोड के आखिरी तक उन्होंने 12,50,000 रुपए का नकद पुरस्कार जीतकर अगले एपिसोड के लिए रोलओवर प्रतियोगी बन गईं।

और पढ़ें..

September 2023 में रिलीज हो रही बॉलीवुड की यह फिल्में, 'जवान' से लेकर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' तक मचाएंगी धूम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी