Indian Idol 13 Winner: अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीता खिताब, शो का जज बनने की जताई ख्वाहिश

टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के विनर अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह रहे। उन्हें अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए विनर चुना गया। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम और ब्रैंड न्यू कार मिली। वहीं, देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 का फिनाले बीती रात ग्रैंड लेवल पर हुआ। इस सीजन के विनर अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह रहे। उन्होंने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को मात देकर इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मनी और न्यू ब्रांड चमचमाती कार भी मिली। इस सीजन की फर्स्ट रनरअप कोलाकाता की देबोस्मिता रॉय रही। 21 साल के ऋषि ने जीत के बाद अपने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- जब मेरे नाम विनर के तौर पर अनाउंस हुआ तो मैं अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाया। मैंने वाकई में इस शो के लिए काफी मेहनत की थी। आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली, ऋषि के फैन है और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं।

Latest Videos

मैं शो में आखिर तक बना रहना चाहता था- ऋषि सिंह

उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा- जब मैंने शो में भाग लिया था तो मैंने तय किया था कि मैं इसमें आखिरी तक बना रहूंगा। भले ही में शुरू से ही सोशल मीडिया पर पॉपुलर रहा लेकिन यह प्रतियोगिता वाकई काफी कठिन थी। खासकर मेरा कॉम्पिटीशन देबोष्मिता रॉय के साथ, जो फर्स्ट रनर-अप रही। मुझे हमेशा से लगता था कि कोई भी विजेता हो सकता है। प्राइज मनी को लेकर ऋषि ने कहा- मैं इन पैसों से अपने म्यूजिक को डेवलप करने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर ट्रैवल करना चाहता हूं। एक आर्टिस्ट तो सीखता ही रहता है हमेशा। मैं अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन चाहता हूं। मैं इस हद तक बढ़ना चाहता हूं कि किसी दिन इस शो में जज के रूप में वापस आऊं। मुझे शो के दौरान कई प्लेबैक ऑफर मिले हैं, जिन्हें मैं अपने संगीत वीडियो के साथ आगे बढ़ाऊंगा।

अरिजीत सिंह से मिलने की ख्वाहिश

एक और सपना है जिसे ऋषि सिंह पूरा करना चाहते हैं। ऋषि कहते हैं- अब मैं अपने आदर्श अरिजीत सिंह से मिलना चाहता हूं। मैं उनका दीवाना हूं। बता दें कि ऋषि मंगलवार को अपने होमटाउन अयोध्या लौटने वाले हैं। अपनी अब तक की यात्रा के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा- मैं अयोध्या में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं और मैंने अभी-अभी ह्यूमैनिटी स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा पास की है। ह्यूमैनिटी लेने का मेरा डिसीजन इसलिए था क्योंकि मुझे साइंस और कॉमर्स पसंद नहीं है। इसके अलावा संगीत मेरी पहले दिन से ही प्राथमिकता थी, इसलिए मैंने जानबूझकर इस स्ट्रीम को चुना। मुझे हमेशा ही फैमिली का सपोर्ट मिला और इसलिए मैं पढ़ाई के साथ अपने सिंगिंग के जुनून को पूरा कर पाया।

 

ये भी पढ़ें...

सबकुछ दांव पर लगाकर इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था इतना बड़ा रिस्क, फिर भी अधूरी रही 1 ख्वाहिश

7 साल से अपनी बेटी को दुनिया की नजरों की इसलिए छुपाकर रखा रानी मुखर्जी ने, खोले पर्सनल राज भी

रोज शराब-सिगरेट पीने के बाद भी कैसे फिट रहते हैं अजय देवगन, जानें उनकी फिटनेस के 8 धांसू फंडे

PHOTOS: बोल्ड-SEXY लुक से छा गई प्रियंका चोपड़ा, रश्मिका मंदाना ने ऐसे जीता दिल, इनका भी रहा जलवा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News