राखी सावंत ने मीडिया को दिखाए थे शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक वीडियो, अब कोर्ट ने पुलिस को दिए ये निर्देश

Published : Mar 25, 2023, 05:10 PM IST
Rakhi Sawant Sherlyn Chopra Controversy

सार

राखी सावंत पर 2022 में शर्लिन चोपड़ा ने मानहानि का मुकदमा किया था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है और पुलिस को पब्लिक के बीच मौजूद शर्लिन के सभी आपत्तिजनक वीडियो डिलीट करने के निर्देश दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की वह सेलेब्रिटी हैं, जो अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। आए दिन उनका नया बखेड़ा मीडिया के सामने आता है। 2022 में वे उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक वीडियो मीडिया को दिखाए थे। इस पर शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ मानहानि का केस भी किया था। अब एक बार फिर राखी का वह मामला चर्चा में आ गया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश

दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस को जरूरी स्टेप उठाते हुए शर्लिन के वे सभी आपत्तिजनक वीडियो डिलीट करने के निर्देश दिए हैं, जो पब्लिक के बीच मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुक्रवार की सुनवाई के दौरान जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई की बेंच ने राखी के वकील से सवाल किया कि आखिर उन्होंने उनके वीडियो मीडिया को क्यों दिखाए? जस्टिस अनुजा ने जोर देते हुए कहा कि एथिकल स्टैंडर्ड को मेन्टेन करके रखना होगा। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देशित किया है कि वे मंगलवार तक इस मामले में अपडेट दें कि प्रेस मीट में दिखाए गए वीडियोज में से कोई यूट्यूब पर तो नहीं है। उन्हें अदालत को यह भी बताना होगा कि कंटेंट हटाने के लिए वे कौन-से कदम उठा रहे हैं।

राखी के वकील ने यह कहा

सुनवाई के दौरान राखी सावंत के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने के आरोप में ट्रायल कोर्ट ने सिर्फ भारतीय दंड संहिता की धारा 67A लगाई थी। कोर्ट ने इस दौरान शर्लिन के वकील से पूछा कि क्या राखी सावंत ने ये वीडियो मीडिया में लीक किए हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि पुलिस मानहानि की जांच कैसे करेगी? उन्होंने कहा, "एफआईआर में यह नहीं कहा गया है कि मीडिया ने ये सभी प्रसारित किए हैं। FIR के मुताबिक़, ये सभी वीडियो पहले से ही यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।"

शर्लिन के वकील की दलील

इस पर विक्टिम के वकील ने कहा कि राखी सावंत ने पीड़िता को बदनाम करने के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राइवेट वीडियो दिखाया है, जो यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। वकील ने कहा, "वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। अधिकारियों को इस मामले को देखने और सभी अश्लील वीडियो हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिन्हें पब्लिक अब भी देख सकती है।" बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सरकारी वकील को और डिटेल इकट्ठी करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।"

और पढ़ें…

53 की उम्र में की थी इस एक्ट्रेस ने सगाई, फिर भी कभी नहीं हो सकी शादी, जानिए क्या थी असली वजह

कौन हैं एक्ट्रेस नीलू कोहली, जिनके पति हरमिंदर सिंह का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला

अजय देवगन की वजह से 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड! कैसे? यह सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

राखी सावंत ने रखा पहला रोजा, VIDEO देख भड़के लोग बोले- नवरात्रि पर भी ध्यान दे लो बहन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की