MasterChef India Season 7: असम के नवज्योति सैकिया ने जीता शो, प्राइज मनी के रूप में मिले इतने लाख रुपए

मास्टर शेफ इंडिया का विनर बनने के बाद नवज्योति सैकिया ने कहा कि उन्हें कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो जीतकर अजीब लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे चलकर फ़ूड और कल्चर से जुड़ा व्लॉग शुरू करना चाहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टर शेफ इंडिया' (Master Chef India ) के 7वें सीजन के विजेता का एलान हो गया है। असम के रहने वाले नवज्योति सैकिया (Navjyoti Saikia) ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने फिनाले के मुकाबले में बाकी दो फाइनलिस्ट महाराष्ट्र की सुवर्णा बागुल और सांता सरमाह को पछाड़ते हुए इस शो में जीत हासिल की। शो के फिनाले को संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा जैसे दिग्गज शेफ जज कर रहे थे।

प्राइज मनी के रूप में विनर को मिले 25 लाख रुपए

Latest Videos

विजेता के तौर पर नवज्योति सैकिया को चैनल की ओर से 25 लाख रुपए का चैक, मास्टर शेफ इंडिया की चमचमाती हुई ट्रॉफी और गोल्डन कोट प्रदान किया गया। शो जीतने के बाद सैकिया ने अपने बयान में कहा, "मेरा एक साधारण सा सपना था और वह यह था कि मास्टर शेफ इंडिया में जाकर कुकिंग करनी है। लेकिन अब मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी जिंदगी के सभी मकसद पूरे हो गए।"

शो जीतने के बाद नवज्योति ने दिया ये बयान

नवज्योति सैकिया ने आगे कहा, "मैंने सिर्फ मास्टर शेफ इंडिया में हिस्सा नहीं लिया, बल्कि मुझे एप्रन भी मिला और कुकिंग कॉम्पिटीशन जीतना थोड़ा अजीब सा लग रहा है। मेरे अपने रिजर्वेशन हैं। लेकिन तीनों जजों (रणवीर बरार, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा) ने मुझे जबर्दस्त तरीके से प्रेरित किया। इस मंच ने हमें अपार संभावनाएं दी हैं। इंडस्ट्री के सबसे बड़े महान शेफों द्वारा ट्रेनिंग, अत्याधुनिक सुविधाओं के बीच काम, प्रोफेशनल किचन और ऐसा खाना, जो मैंने पहले कभी नहीं देखे थे।"

भविष्य में यह करना चाहते हैं नवज्योति सैकिया

जब नवज्योति से पूछा गया कि वे भविष्य में क्या करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि उनका इरादा नॉर्थईस्ट फ़ूड और कल्चर को लेकर व्लॉग शुरू करने का है। उन्होंने यह भी कहा कि वे नॉर्थईस्ट के खाने, पकवान और संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं और उसे अपने व्लॉग के जरिए पूरी दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं।

और पढ़ें…

NMACC के लॉन्च में नए लुक में नजर आए रजनीकांत, सुपरस्टार की सादगी देख लोग बोले-ये हुई ना बात

NMACC लॉन्च में एक-दूजे में खोए PC-निक, देखें Lovey Dobey Moments

NMACC की लॉन्च सेरेमनी में लगा सितारों का मेला, 31 तस्वीरों में देखिए कौन-कौन पहुंचा?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh