
CID 2 going off air: टीवी शो 'सीआईडी 2' इस समय काफी चर्चा में है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि कम टीआरपी की वजह से दर्शकों को इस शो में दिलचस्पी घटती जा रही है। ऐसे में यह शो जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है। दिलचस्प बात ये है कि अगर ऐसा होता है, तो अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन इसे रिप्लेस करेगा।
CID 2 कथित तौर पर कम टीआरपी रेटिंग के कारण बंद होने की कगार पर है। बॉलीवुड लाइफ की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ी, तो शो को जल्द ही बंद किया जा सकता है। वहीं क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 शुरू होने वाला है। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह शो प्राइम टाइम स्लॉट में CID की जगह ले सकता है। हालांकि न तो CID के निर्माताओं और न ही KBC की प्रोडक्शन टीम ने आधिकारिक तौर पर इस पर पुष्टि की है, लेकिन टीवी के अंदरूनी सूत्रों के बीच कानाफूसी इसी ओर इशारा करती है।
CID सीजन 2 का एक सबसे बड़ा मुद्दा एसीपी प्रद्युमन का शो से बाहर होना था। हालांकि, बाद में दर्शकों की डिमांड की वजह से उनकी शो में वापसी करनी पड़ी। वहीं इसके बाद भी शो की टीआरपी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस शो में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी जैसे तगड़े एक्टर्स हैं। सीआईडी 2 हर वीकेंड रात 10 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होता है। आपको बता दें क्राइम शो सीआईडी साल 1998 में शुरू हुआ था। हालांकि, 20 साल चलने के बाद शो को अचानक 2018 में बंद कर दिया गया था।
वहीं अमिताभ बच्चन बेहद लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो वीडियो भी शेयर किया था। साथ ही उन्होंने लॉन्च की तारीख का भी खुलासा करते हुए कहा था कि यह शो 11 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है।