
Head Over Heels Kdrama Episode 8 : बेहद पॉप्युलर साउथ कोरियन रोमांटिक कॉमेडी हेड ओवर हील्स के नए एपिसोड़ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ये वेब सीरीज अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और बेहद काबिल किरदारों की वजह से पूरी दुनिया के दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है। जैसे-जैसे इसके नेक्सट चैप्टर के आने की सुगबुगाहट है, तो फैंस का भी इसके अगले यानि एपिसोड 8 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ओटीटी रिलीज़ की तारीख
हेड ओवर हील्स एपिसोड 8 का प्रीमियर 15 जुलाई, 2025 को होगा और यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। हर सोमवार और मंगलवार को नए एपिसोड रिलीज़ किए जाते हैं। अब तक के सभी एपिसोड को बहुत पसंद किया गया है। सातवीं कड़ी जिस मोड़ पर कहानी को छोड़ा गया है, उसके बाद तो इसका इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि अब 24 घंटे के अंदर इसकी कहानी सभी के सामने आ जाएगी ।
मैजीशियन और युवक के प्रेम की अनोखी दास्तां
यह सीरीज़ एक हाई स्कूल की MD'T पार्क सियोंग-आह, जो एक मैजीशियन है... जिसे फेयरी चेओन जी के नाम से जाना जाता है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। रात में, वह अतीत और भविष्य देख सकती है। उसकी लाइफ में एक बेहद दिलचस्प मोड़ तब आता है जब वह एक ट्रांसफर स्टूडेंट, बे ग्योन-वू से प्यार करने लगती है। इसके बाद उसे पता चलता है कि इस युवक की जल्द ही उसकी मौत हो जाएगी। इसके बाद वो उसे बचाने के लिए अपनी जादूगरी का इस्तेमाल करती है, साथ ही वह स्कूल की मुश्किलों को भी संभालती है।