ईशा मालवीय की मां ने इस वजह से लिया अभिषेक कुमार पर लीगल एक्शन लेने का फैसला

Published : Jan 04, 2024, 04:11 PM IST
Isha Malviya

सार

ईशा मालवीय की मां ममता मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक कुमार की क्लास लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने का फैसला भी किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 17' के हालिया एपिसोड में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच खूब लड़ाई हो जाती है। दरअसल हुआ ये कि ईशा और समर्थ जुरैल लगातार अभिषेक को पोक कर रहे होते हैं और उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ा रहे होते हैं। इस दौरान अभिषेक, ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठाते हैं। अब यह सब देखकर ईशा की मां उनके सपोर्ट में उतर आई हैं और अभिषेक के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कर रही हैं।

ईशा की मां ने लगाई अभिषेक की क्लास

ईशा की मां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'ईशा को हर बार इस लड़के ने बेरहमी से कैरेक्टर असेसिनेट किया है। मुझे भी नहीं बख्शा। ये गेम मेंटल स्ट्रेंथ का है। इतना ट्रॉमा में था, तो पता था कि ईशा आने वाली है बिग बॉस में, तो फिर आया ही क्यों शो में? लीगल एक्शन बनता है ऐसी हरकतों पर अब भी हम चुप हैं सिर्फ और सिर्फ ईशा के लिए। शर्म आनी चाहिए हर बार ईशा को बीच में लाने के लिए और उन लोगों को भी शर्म आनी चाहिए जो ये अग्रेसिव नेचर को सपोर्ट करते हैं।'

इन लोगों ने किया अभिषेक कुमार को सपोर्ट

इसे देखने के बाद कई सेलेब्स अभिषेक के सपोर्ट में उतर आए हैं और ईशा-समर्थ द्वारा हुए वर्बल अब्यूज की निंदा कर रहे हैं। रितेश देशमुख, ऐश्वर्या शर्मा, राजीव अदातिया और अन्य सितारे अभिषेक के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर ईशा, समर्थ की क्लास लगाई है। अब देखना खास होगा कि इस पर बिग बॉस और सलमान खान कैसे रिएक्ट करेंगे।

और पढ़ें..

उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?