Anupamaa फेम रुपाली गांगुली ने इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद!

Published : Jan 02, 2024, 07:03 PM IST
Rupali Ganguly

सार

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसकी क्या वजह है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस समय अनुपमा में नजर आ रही हैं। हाल ही में रूपाली का एक वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया था, जिसमें रूपाली 'वोकल फॉर लोकल' को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही थीं। अब रूपाली ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इस बारे में बात की और बताया कि कैसे अनुपमा ने उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ाई है।

काश मोदी जी ने मेरा चेहरा देखा होगा- रूपाली गांगुली

रुपाली ने कहा, 'मेरे लिए पीएम मोदी स्टार हैं। उन्होंने भारत को नए लेवल पर पहुंचा दिया है। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं। वो मेरे हीरो हैं। जब मुझे वोकल फॉर लोकल का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मुझे बहुत खुशी हुई थी। मोदी जी ने उसे अपने पेज पर शेयर किया तो उन्होंने मेरा चेहरा भी देखा होगा। यह मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है। मैं अनुपमा को थैंक्स कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे मुझे यह मौका दिया। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा मेरे साथ हुआ। मैं कई बार उनके पेज पर जाती हूं और वो वीडियो देखती हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है। मैं कभी-कभी सोचती हूं कि काश उन्होंने अनुपमा देखा हो। ये मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट होगी।'

रूपाली ने किया था वोकल फॉर लोकल को सपोर्ट

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को लोग खूब पसंद करते हैं। आपको बता दें दिवाली के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शानदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें रुपाली वोकल फॉर लोकल को लेकर बात करते नजर आ रही थीं। वहीं यह वीडियो फैंस को भी खूब पसंद आया था।

और पढ़ें..

राकेश बेदी हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, आर्मी ऑफिसर बताकर शख्स ने लूटे इतने रुपए

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?