राकेश बेदी हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, आर्मी ऑफिसर बताकर शख्स ने लूटे इतने रुपए

एक्टर राकेश बेदी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर एक शख्स उनसे 85,000 रुपए लूट लिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर राकेश बेदी इस समय मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल राकेश 85000 की ठगी का शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि एक शख्स आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे हजारों रुपये लूट लिए। हालांकि, राकेश ने इसकी शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कर दी है।

राकेश ने बताया कि कैसे हुए वो ठगी का शिकार

Latest Videos

राकेश बेदी ने कहा, 'आदित्य कुमार के रूप में मुझे एक कॉल आया था। उस शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया था। उसने कहा उसे मेरे पुणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी है। फिर उसने मुझसे उस फ्लैट की फोटोज मांगी। हालांकि जब तक मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वो फ्रॉड है। तब तक उस शख्स ने मेरे अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। हालांकि मैं बड़े नुकसान से बच गया। इस धोखाधड़ी की शिकायत मैंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कर दी है।'

कौन हैं राकेश बेदी?

राकेश ने आगे कहा, 'मैंने पुलिस को जालसाज से जुड़ी डिटेल्स जैसे उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, फोटो और ट्रांजैक्शन डिटेल्स दे दी है। मैं चाहता हूं कि लोग ऐसे धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों से बचें, जो इस तरह लोगों को चूना लगा रहे हैं और ठगी कर रहे हैं।'

राकेश की बात करें तो वो कई सालों से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने 'चश्मे बद्दूर', 'खट्टा मीठा', 'प्रोफेसर की पड़ोसन', 'गदर 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'ये जो है जिंदगी', 'श्रीमान श्रीमती' जैसे कई टीवी शोज में भी जलवा बिखेरा है।

और पढ़ें..

2023 में अभिनेता जय कुमार ने कर दिया कमाल, TV पर सबसे ज्यादा देखीं गईं इनकी भोजपुरी फ़िल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!