राकेश बेदी हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, आर्मी ऑफिसर बताकर शख्स ने लूटे इतने रुपए

Published : Jan 02, 2024, 11:22 AM IST
Rakesh Bedi

सार

एक्टर राकेश बेदी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर एक शख्स उनसे 85,000 रुपए लूट लिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर राकेश बेदी इस समय मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल राकेश 85000 की ठगी का शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि एक शख्स आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे हजारों रुपये लूट लिए। हालांकि, राकेश ने इसकी शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कर दी है।

राकेश ने बताया कि कैसे हुए वो ठगी का शिकार

राकेश बेदी ने कहा, 'आदित्य कुमार के रूप में मुझे एक कॉल आया था। उस शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया था। उसने कहा उसे मेरे पुणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी है। फिर उसने मुझसे उस फ्लैट की फोटोज मांगी। हालांकि जब तक मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वो फ्रॉड है। तब तक उस शख्स ने मेरे अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। हालांकि मैं बड़े नुकसान से बच गया। इस धोखाधड़ी की शिकायत मैंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कर दी है।'

कौन हैं राकेश बेदी?

राकेश ने आगे कहा, 'मैंने पुलिस को जालसाज से जुड़ी डिटेल्स जैसे उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, फोटो और ट्रांजैक्शन डिटेल्स दे दी है। मैं चाहता हूं कि लोग ऐसे धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों से बचें, जो इस तरह लोगों को चूना लगा रहे हैं और ठगी कर रहे हैं।'

राकेश की बात करें तो वो कई सालों से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने 'चश्मे बद्दूर', 'खट्टा मीठा', 'प्रोफेसर की पड़ोसन', 'गदर 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'ये जो है जिंदगी', 'श्रीमान श्रीमती' जैसे कई टीवी शोज में भी जलवा बिखेरा है।

और पढ़ें..

2023 में अभिनेता जय कुमार ने कर दिया कमाल, TV पर सबसे ज्यादा देखीं गईं इनकी भोजपुरी फ़िल्में

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप