SJF ने वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को दी धमकी, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात

Published : Jul 12, 2025, 10:36 AM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 10:40 AM IST
Kapil Sharma

सार

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की ज़िम्मेदारी ली। कपिल को अब सिख फॉर जस्टिस से भी धमकी मिली है। 

Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे (ब्रिटिश कोलंबिया) पर 9 जुलाई की रात 1 बजे अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमलावरों ने कैफे पर करीब 9 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि, इस घटना में में कोई घायल नहीं हुआ है। खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा के कैफे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह लाडी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाडी कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने यह हमला करवाया। मीडिया सूत्रों के अनुसार, लाडी ने कपिल से उस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

कपिल शर्मा को फिर से मिली धमकी

टीओआई के मुताबिक, अब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से उन्हें धमकी मिली है। सिख फॉर जस्टिस खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें वीडियो के जरिए धमकाया है। उन्होंने कहा है, 'कपिल शर्मा और सभी मोदी और हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर ध्यान से सुन लें, कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपने ब्लड मनी लेकर भारत वापस लौट जाओ। कनाडा हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा। कपिल शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं। वो खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का सपोर्ट करते हैं, लेकिन तब भी वो मोदी के भारत में निवेश करने की जगह कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?'

कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर खोला था कैफे

कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग के बाद भारत में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल के घर पहुंचीं। वहां पर पुलिस ने सोसाइटी की प्राइवेट सिक्योरिटी से बात की। साथ ही कपिल की सिक्योरिटी की भी ध्यान रख रही है। वहीं अभी तक पुलिस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है और न ही यह बताया है कि कपिल को इस हमले से पहले या बाद में किसी प्रकार की धमकी मिली या नहीं। आपको बता दें कपिल के कनाडा वाले रेस्टोरेंट का नाम KAP'S CAFE है। उन्होंने इसे अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर 7 जुलाई को खोला था। इस हादसे के बाद कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो हादसे के बाद से शॉक में हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली
कौन है TV का सबसे बड़ा विलेन जो कर रहा 9 साल बाद कमबैक, इस शो से फिर मचाएगा गदर