'क्योंकि हम पहले..', शादी से पहले सैफ के साथ SEX सीन करने पर करीना ने कही यह बात

Published : Aug 29, 2024, 06:35 PM IST
Kareena kapoor

सार

करीना कपूर ने फिल्म 'कुर्बान' में सैफ अली खान के साथ इंटीमेट सीन फिल्माने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की। करीना ने यह भी बताया कि शादी से पहले पांच साल तक सैफ के साथ लिव-इन में रहने के बाद उन्होंने शादी क्यों की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने सैफ अली खान को डेट करना शुरू कर दिया था और उसके बाद वो सैफ के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं। वहीं उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में शादी से पहले सैफ संग फिल्म 'कुर्बान' (Kurbaan) में इंटीमेट होने के बारे में बात की थी।

इस वजह से सैफ के साथ कम्फर्टेबल थीं करीना

करीना कपूर ने कहा था, 'इस सीन में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई थी, क्योंकि हम दोनों पहले से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। हम दोनों ने कुर्बान के लिए साथ में ऑडिशन दिया था, तो हम दोनों के लिए चीजें काफी स्मूथ रहीं। इसमें कुछ भी ऐसा नहीं था, जो हम नहीं कर सकते थे। कैमराज के सामने हम दोनों एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल थे। इसलिए हमें कोई दिक्कत नहीं थी।'

करीना कपूर ने किया यह खुलासा

करीना कपूर ने आगे कहा था, 'अब आपके शादी करने की वजह यह हो गई है कि आप एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं, मेरा मतलब है अगर ऐसा न हो तो आप बस एक साथ रह सकते हैं। सैफ और मैं पांच साल तक एक साथ रहे, इसलिए जब हमने अगला कदम उठाया, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि हम बच्चे पैदा करना चाहते थे।' आपको बता दें सैफ और करीना 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद उन्होंने 2016 में अपने पहले बच्चे, तैमूर अली खान और 2021 में जेह अली खान को जन्म दिया था।

और पढ़ें..

'Kalki 2898 AD' में 81 साल के अमिताभ ने कैसे किया ताबड़तोड़ एक्शन, खुल गया राज

'पुष्पा 2' का धमाकेदार आगमन: 100 दिन में होगा राज का खुलासा

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?