
एंटरटेनमेंट डेस्क । कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati ) एक माइल स्टोन पार कर चुका है । वहीं अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए शो के नए सीज़न को पहला करोड़पति मिल गया है। पंजाब के जसकरण 1 करोड़ जीतने वाले कंटस्टेंट बन गए हैं। शो का प्रोमो का इशारा 7 करोड़ का भी सवाल का तलाश लेने का इशारा करता दिख रहा है। हालांकि इसके कंफर्मेशन के लिए अभी इंतज़ार करना होगा।
केबीसी का नया प्रोमो
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने गुरुवार को अपना नया प्रोमो पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया, “पार कर हर मुश्किल पंजाब के छोटे से गांव खालरा से आए जसकरन पहुंच चुके हैं इस खेल के सबसे बड़े ₹7 करोड़ के सवाल पर ! देखिए #कौन बनेगा करोड़पति, 4 और 5 सितंबर, सोमवार-मंगलवार रात 9 बजे, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर।”
अमिताभ बच्चन कंटस्टेंट के सामने रखते हैं 7 करोड़ का सवाल
प्रोमो का आगाज़ होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा यह ऐलान करते हुए होती है कि कंटस्टेंट ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। इसके बाद कंटस्टेंस की इंफर्मेशन दी गई हैं। प्रमोशन वीडियो में प्रतियोगी कौन है और वह कहां से है, इस बारे में जानकारी दी जाती हैं। जसकरण, पंजाब के एक छोटे से गांव से है, इस क्लिप में वो बताते हैं वह इस इलाके के कुछ चुनिंदा ग्रेजुएट में से एक हैं । जशकरण ने बताया कि वह यूपीएससी एंट्री एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं । वहीं साल 2024 में इस परीक्षा में शामिल होंगे । इस प्रोमो के लास्ट में अमिताभ बच्चन जसकरण से 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं ।
जसकरण पानी का एक घूंट पीते हैं, पिर जवाब देते हैं। हालांकि वे क्विट करते हैं या फिर इस सवाल को खेलते हैं। इस बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं की गई है।
जसकरण केवल 21 साल के हैं। वहीं उन्होंने 16 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए तो जीत लिए हैं। क्या वे 7 करोड़ जीतकर इतिहास रचने वाले हैं। इसके लिए दर्शकों को 4- 5 सितंबर का इंतज़ार करना होगा ।
ये भी पढ़ें-
आलीशान बेडरूम छोड़ इस जगह सोते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 15 में किया दिलचस्प खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।