Kaun Banega Crorepati 15 : जसकरण ने 7 करोड़ के सवाल पर पानी पीकर दिया जवाब ! क्या कहता है अमिताभ बच्चन का हिंट

Published : Aug 31, 2023, 09:33 PM ISTUpdated : Aug 31, 2023, 11:45 PM IST
amitabh bachchan kaun banega crorepati 15

सार

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने गुरुवार को अपना नया प्रोमो पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया, “पार कर हर मुश्किल पंजाब के छोटे से गांव खालरा से आए जसकरण पहुंच चुके हैं इस खेल के सबसे बड़े  7 करोड़  रुपए के सवाल पर !

एंटरटेनमेंट डेस्क । कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati ) एक माइल स्टोन पार कर चुका है । वहीं अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए शो के नए सीज़न को पहला करोड़पति मिल गया है। पंजाब के जसकरण 1 करोड़ जीतने वाले कंटस्टेंट बन गए हैं। शो का प्रोमो का इशारा 7 करोड़ का भी सवाल का तलाश लेने का इशारा करता दिख रहा है। हालांकि इसके कंफर्मेशन के लिए अभी इंतज़ार करना होगा।

केबीसी का नया प्रोमो

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने गुरुवार को अपना नया प्रोमो पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया, “पार कर हर मुश्किल पंजाब के छोटे से गांव खालरा से आए जसकरन पहुंच चुके हैं इस खेल के सबसे बड़े ₹7 करोड़ के सवाल पर ! देखिए #कौन बनेगा करोड़पति, 4 और 5 सितंबर, सोमवार-मंगलवार रात 9 बजे, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर।”

 

 

 

अमिताभ बच्चन कंटस्टेंट के सामने रखते हैं 7 करोड़ का सवाल

प्रोमो का आगाज़ होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा यह ऐलान करते हुए होती है कि कंटस्टेंट ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। इसके बाद कंटस्टेंस की इंफर्मेशन दी गई हैं। प्रमोशन वीडियो में प्रतियोगी कौन है और वह कहां से है, इस बारे में जानकारी दी जाती हैं। जसकरण, पंजाब के एक छोटे से गांव से है, इस क्लिप में वो बताते हैं वह इस इलाके के कुछ चुनिंदा ग्रेजुएट में से एक हैं । जशकरण ने बताया कि वह यूपीएससी एंट्री एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं । वहीं साल 2024 में इस परीक्षा में शामिल होंगे । इस प्रोमो के लास्ट में अमिताभ बच्चन जसकरण से 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं ।
जसकरण पानी का एक घूंट पीते हैं, पिर जवाब देते हैं। हालांकि वे क्विट करते हैं या फिर इस सवाल को खेलते हैं। इस बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं की गई  है। 

जसकरण केवल 21 साल के हैं। वहीं उन्होंने 16 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए तो जीत लिए हैं।  क्या वे 7 करोड़ जीतकर इतिहास रचने वाले हैं। इसके लिए  दर्शकों   को 4- 5 सितंबर का इंतज़ार करना होगा । 


ये भी पढ़ें-

आलीशान बेडरूम छोड़ इस जगह सोते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 15 में किया दिलचस्प खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा