अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में खोली अपनी सबसे बड़ी घबराहट की वजह, सुनकर सब हैरान

Published : Aug 21, 2024, 11:40 AM IST
Kaun Banega Crorepati 16

सार

Kaun Banega Crorepati 16. अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 काफी मजेदार होता जा रहा है। शो के हालिया एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी सबसे बड़ी घबराहट के बारे में बताया तो सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati 16) को शुरू हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इसके बावजूद दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, बीती रात का एपिसोड काफी मजेदार रहा है। इस एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी सबसे बड़ी घबराहट के बारे में बताया, जिसे सुनने के बाद शो में मौजूद ऑडियंस हैरान रह गई। बिग बी ने खुलासा किया कि उन्हें बाइक चलाने से बहुत डर लगता है।

KBC 16 में अमिताभ बच्चन का बड़ा खुलासा

केबीसी 16 गेम के दौरान अमिताभ बच्चन ने स्वीकार किया कि वह बाइक चला सकते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ऐसा करने में काफी घबराहट महसूस होती है। जैसे ही उन्होंने इसका जिक्र किया, प्रतियोगी ने उन्हें उनकी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की याद दिला दी, जहां अमिताभ ने बाइक पर फिल्म में एंट्री ली थी। उन्होंने कहा-भैया ये जो बाइक्स होती हैं, हमको इससे बड़ी घबराहट होती है। हमको तो बड़ा डर लगता है सर। चला सकते हैं...। जब प्रतियोगी ने बिग बी को उनकी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर जिक्र किया तो वे मुस्कुरा दिए। उन्होंने बताया कि वे कैमरे के सामने इस तरह के कारनामे कर सकते हैं,वहीं एक एक्टर के रूप में वह एक अलग लेवल का आत्मविश्वास महसूस करते हैं। उन्होंने कहा- हम लोग सब कलाकार हैं और एक बार जब कैमरा चलता है तो हमको अपनी कला का प्रदर्शन करना पड़ता है। ये दिखाना पड़ता है कि हमको बहुत अच्छी तरह से चलना आता है।

अमिताभ बच्चन ने बताई अपनी घबराहट

अमिताभ बच्चन ने बताया कि मुकद्दर का सिकंदर के शुरुआती एंट्री सीन को फिल्माते समय उन्हें काफी घबराहट महसूस हो रही थी। उन्हें बाइक चलाते और अन्य स्टंट करते समय गाने पर लिप-सिंक भी करनी थी। लेकिन उस वक्त हमारी हालत बहुत खराब थी। हमें गाना भी गाना था, फटफटिया भी चलानी थी और हाथ भी छोड़ना था। हाथ छोड़ना नहीं बोला था, हमने ऐसे ही मस्ती में कर दिया, तो हो गया। बिग बी बात सुनने के बात शो में मौजूद ऑडियंस पहले तो हैरान रह गई और सभी ने ठहाका लगाया।

ये भी पढ़ें...

तो ये है 835Cr की RAMAYAN में रणबीर कपूर के भगवान राम बनने की वजह

प्राइवेट जेट, 1650Cr की संपत्ति और राजा जैसी लाइफ, कौन है ये मेगास्टार

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 से कितनी रकम लेकर लौटे गौरव खन्ना? कितनी है उनकी नेट वर्थ
Bigg Boss 19 की 9 फीमेल कंटेस्टेंट बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी, देखें PHOTOS