
Kaun Banega Crorepati 17 Episode 4: सोनी टेलीविजन के फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 मजेदार होता जा रहा है। नए सीजन का चौथा एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। इसमें दो महिला कंटेस्टेंट ने अच्छा खेला। बता दें कि पहली कंटेस्टेंट कल्याणी आसान से सवाल पर अटक गईं थी। लाइफ लाइन का यूज करने के बावजूद उन्होंने गलत जवाब दिया और वे 5 लाख रुपए लेकर घर लौटीं। आइए, जानते हैं कैसा रहा कल्याणी का खेल...
अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति 17 के चौथे एपिसोड में दो कंटेस्टेंट को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। पहली कंटेस्टेंट थी कल्याणी, जिन्होंने अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीता। वैसे, चौथे एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। फिर कल्याणी-सोनल के बीच फास्टेस्ट 5 के मुकाबले में कल्याणी विनर बनी और उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। जीत पर वे बहुत ज्यादा रोमांचित नजर आईं। उन्हें शुरुआती जीत के लिए कल्याण ज्वैलर्स की ओर से एक सोने का सिक्का भी मिला। वे असम की रहने वाली है।
ये भी पढ़ें... Sholay @ 50: धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्म के वो 5 छोटे किरदार, जो अमर हो गए
बिग बी ने कल्याणी के साथ गेम शुरू किया। वे 5 लाख के सवाल तक पहुंची और अपनी पहली लाइफ लाइन यूज की। सवाल था- लगातार 16 सालों तक भुवनेश्वरी कुमारी ने किस खेल में राष्ट्रीय महिला एकल खिताब जीता है? ऑप्शन्स थे- बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वाश और टेनिस। उन्होंने सी ऑप्शन चुना स्क्वाश और वे 5 लाख रुपए जीत गईं। इस जीत के बाद उन्होंने बताया कि वे पेरेंट को भारत घूमने के लिए 5 लाख रुपए देना चाहती हैं। उन्होंने सुपर संदूक खेलकर 70 हजार रुपए जीते, जिसके बाद उन्होंने अपनी एक लाइफ लाइन जीवित कर ली। फिर उनसे 7.50 लाख का सवाल पूछा गया। सवाल था- तुर्कमेनिस्तान में ‘नर्क का द्वार’ उपनाम वाले एक गैस क्रेटर का स्थानीय नाम क्या है, जहां लगभग आधी सदी से लगातार आग जल रही है? ऑप्शन्स थे- दोजख, जहन्नम, कुआं और दरवाजा। उन्होंने सही जवाब देने के लिए खूब दिमाग दौड़ाया। फिर 50-50 लाइफ लाइन भी यूज की। दो गलत जवाब हटने के बाद उन्हें जहन्नम-दरवाजा ऑप्शन्स मिले। उन्होंने एक और लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का यूज किया। ज्यादातर ऑडियंस ने ऑप्शन जहन्नम को चुना। वे जनता के साथ गई और बी ऑप्शन जहन्नम चुना। हालांकि, ये गलत जवाब निकला, सही जवाब था दरवाजा। उन्होंने 5 लाख जीते। दूसरी कंटेस्टेंट अमृता ने हॉट सीट पर बैठकर अच्छा खेल खेला, लेकिन वे 25 लाख के सवाल पर गेम क्विट करके 12.5 लाख लेकर लौटी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।