KBC 17: क्या सच में अमिताभ बच्चन की जगह लेंगे सलमान खान? जानें पूरी सच्चाई

Published : May 23, 2025, 11:54 AM ISTUpdated : May 23, 2025, 12:02 PM IST
Kaun Banega Crorepati 17

सार

कौन बनेगा करोड़पति 17 को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम! जानिए, क्या सचमुच अमिताभ बच्चन की जगह सलमान खान लेंगे या ये सिर्फ़ अफवाह है। सोनी टीवी के सूत्रों ने खोला राज।

Kaun Banega Crorepati 17: टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति साजन 17' कई दिनों से चर्चा में है। दरअसल खबरें आ रही थीं कि अमिताभ बच्चन अब इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। वहीं कहा यह भी जा रहा था कि सलमान खान ने बिग बी को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, इस खबर पर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। वहीं अब सोनी टीवी के एक करीबी सोर्स ने इस बारे में खुलकर बात की है और पूरी सच्चाई बताई है।

कौन होस्ट करेगा KBC 17 को होस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी टीवी के एक करीबी सोर्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह खबरें फेक हैं। कौन बनेगा करोड़पति बिग बी के बिना अधूरा है। इस शो से उन्हें हटाया नहीं जा सकता है।' साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस शो की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। वहीं इसे अगस्त से प्रीमियर किया जाएगा। आपको बता दें कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने एक पोस्ट और टीजर वीडियो शेयर किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आए थे।

साल 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि शो में सलमान खान, अमिताभ बच्चन की जगह लेने वाले हैं। उन्हें इस लिए चुना गया है क्योंकि उनका छोटे पर्दे की ऑडियंस के साथ अच्छा कनेक्ट है। वहीं इन खबरों को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। लोगों का कहना है कि वो क्विज शो केबीसी में अमिताभ बच्चन के अलावा किसी को नहीं देख सकते हैं। आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने केबीसी का पहला सीजन तीन जुलाई साल 2000 में होस्ट किया था, तब से आज तक वो इस शो को होस्ट कर रहे हैं। बता दें बिग बी ने केबीसी 16 के लिए 5 करोड़ रुपए फीस वसूली थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?