कौन है यह सुपरस्टार, जो करेगा KBC से अमिताभ बच्चन को रिप्लेस

Published : May 22, 2025, 12:52 PM ISTUpdated : May 22, 2025, 01:08 PM IST
Amitabh Bachchan in Kaun Banega Crorepati

सार

अमिताभ बच्चन निजी कारणों से KBC छोड़ रहे हैं। सलमान खान उनकी जगह ले सकते हैं, सूत्रों के अनुसार। छोटे पर्दे पर सलमान की बड़ी फैन फॉलोइंग वजह बताई जा रही है।

Kaun Banega Crorepati Host: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कई सालों से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि वो इस शो को पर्सनल कारणों की वजह से छोड़ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि सलमान खान शो में उनकी जगह लेंगे। ऐसे इस लिए किया गया है, क्योंकि छोटे पर्दे पर सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

क्या हुआ खुलासा?

सूत्रों ने कहा, 'सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट फेस हैं। उनका छोटे पर्दे की ऑडियंस के साथ अच्छा कनेक्ट भी हैं। पहले शाहरुख खान ने केबीसी होस्ट किया था, वहीं अगर अब सब कुछ ठीक रहा तो इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। अमिताभ बच्चन अब केबीसी होस्ट नहीं करेंगे। उन्होंने यह फैसला पर्सनल कारणों से लिया है। वहीं सलमान संग इसके लिए बातें फुल स्विंग में चल रही हैं।' वहीं सलमान खान बिग बॉस के अगले सीजन को भी होस्ट करेंगे। वहीं सलमान जुलाई से निर्देशक अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

KBC को साल 2000 से होस्ट कर रहे थे अमिताभ बच्चन

ऐसे में इस खबर को सुनकर फैंस काफी निराश हो गए हैं। उनका कहना है कि वो केबीसी में अमिताभ बच्चन के अलावा किसी को नहीं देख सकते हैं। आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने केबीसी का पहला सीजन तीन जुलाई साल 2000 में होस्ट किया था।

सलमान खान की बात करें, तो वो सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा सलमान टीवी शो दस का दम भी होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा सलमान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो किक 2, टाइगर वर्सेज पठान, दबंग 4, रेस 3 जैसी फिल्मों से धमाका मचाने वाले हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा