KBC का नया होस्ट कौन होगा? अमिताभ बच्चन को रिप्लेस कर सकती है यह हीरोइन

Published : Mar 11, 2025, 01:11 PM IST
New Host Of KBC

सार

KBC New Host: अमिताभ बच्चन के KBC छोड़ने की अटकलों के बीच, नए होस्ट के लिए सर्वे हुआ। शाहरुख खान और एक टॉप हीरोइन  का नाम सबसे आगे हैं। जानिए कौन बन सकता है KBC का नया चेहरा!

Who Will Replace Amitabh Bachchan In KBC:कौन बनेगा करोड़पति' वह गेम शो है, जो महानायक अमिताभ बच्चन के बिना अधूरा है। लेकिन इस बीच बिग बी ने यह शो छोड़ने के संकेत दिए तो उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। वहीं लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि अगर अमिताभ बच्चन 'KBC' से जाते हैं तो उनकी जगह कौन होस्ट के तौर पर आ सकता है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं है कि बिग बी वाकई 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ रहे हैं। लेकिन शो के होस्ट के लिए नाम निकलकर सामने आने लगे हैं। खास बात यह है कि जिन लोगों के नाम आ रहे हैं, उनमें बॉलीवुड की एक टॉप हीरोइन भी शामिल है।

कौन हो सकता है KBC का नया होस्ट?

दरअसल, जैसे ही बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ने की इच्छा जताई, वैसे ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक ऐड एजेंसी ने इसके नए होस्ट को लेकर सर्वे कराया और जानना चाहा कि किसे शो में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करना चाहिए। इस सर्वे में 408 पुरुष और 360 महिलाओं की राय ली गई। 768 लोगों के बीच हुए इस सर्वे में होस्ट के तौर पर सबसे पहला नाम सुपरस्टार शाहरुख़ खान का निकलकर सामने आया है, जो इससे पहले KBC का तीसरा सीजन होस्ट कर चुके हैं।

KBC के होस्ट के तौर यह हीरोइन भी पसंद

सर्वे में अगर शाहरुख़ खान के बाद सबसे ज्यादा सजेशन जिस नाम के आए हैं तो वे हैं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, जो कि अमिताभ बच्चन की बहू भी हैं। ऐश्वर्या ने अब तक किसी तरह का कोई भी शो होस्ट नहीं किया है। लेकिन लोगों को लगता है कि वे 'KBC' की परफेक्ट होस्ट हो सकती हैं। शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय के अलावा महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शो के होस्ट के तौर पर लोगों की पसंद में शामिल है।

कैसे आई अमिताभ बच्चन के KBC छोड़ने की बात?

दरअसल, KBC 16 के एक हालिया एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन शो छोड़ने की इच्छा जताई। इस दौरान वे इमोशनल हो गए। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने चैनल से उनका उत्तराधिकारी तलाशने के लिए कहा था। लेकिन चैनल ऐसा करने में फेल रहा और मजबूरन उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन होस्ट करना पड़ा, जो काफी लंबा खिंच गया। कथिततौर पर 82 साल के अमिताभ बच्चन ने यह इशारा भी किया है कि KBC के अगले सीजन में कोई और होस्ट नज़र आएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?