
TV Actress Aditi Sharma Divorce. टीवी सीरियल अपोलीना में नजर आ रही है एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा कि एक्ट्रेस की शादी खतरे में पड़ गई है और तलाक की कगार पर पहुंच गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति ने पिछले नवंबर में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनीत कौशिक से सीक्रेट वेडिंग की थी। अपने करियर की वजह से एक्ट्रेस ने शादी की बात छुपाकर रखी। हालांकि, अब उनकी शादी का खुलासा हो गया है। अदिति के पति ने इसका खुलासा करते हुए सारी बातें क्लियर की। अभिनीत ने अपने वकील के साथ अदिति संग शादी और उसके बाद घटी घटनाओं का खुलासा किया। अभिनीत को अदिति पर शक है उनका अफेयर को-स्टार के चल रहा है।
इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक ने 12 नवंबर 2024 को अपने गोरेगांव स्थित घर पर इंटीमेट वेडिंग की थी। अभिनीत ने बताया कि अदिति ने शादी को छुपाकर रखने का उनपर दबाव बनाया था। वे नहीं चाहती थी कि शादी का बात सामने आए और उनके करियर पर ब्रेक लग जाए। अदिति का मानना था कि शादी के बाद काम मिलना मुश्किल हो जाता है। अभिनीत ने इस बात का भी खुलासा किया कि अदिति पिछले डेढ़ साल से उनपर शादी करने का प्रेशर बना रही थी, लेकिन वे इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहते थे। हालांकि, अदिति के बार-बार मनाने पर वे मान गए।
Aditi Sharma के पति अभिनीत कौशक के वकील राकेश शेट्टी ने कपल की शादी की फोटो शेयर कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि शादी से पहले कपल सालों से लिव-इन में रह रहा था। पिछले साल शादी के बाद दोनों ने 5बीएचके अपार्टमेंट किराए पर लिया था। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो कपल का रिश्ता उस वक्त बिगड़ा जब अभिनीत ने पत्नी पर शो अपोलीना के को-स्टार समर्थ्य गुप्ता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शो की शुरुआत से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ रही थीं। यहां तक कि मेकर्स को भी इसके बारे में पता था। अभिनीत के वकील की मानें तो दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया और कई शिकायतें दर्ज की गईं है। अभिनीत और उनकी लीगल टीम ने ये भी आरोप लगाया है कि अदिति के परिवार ने समझौते के लिए 25 लाख रुपए की मांग की है।