
Amitabh Bachchan KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में इस बार ऐसे-ऐसे कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं, जिनकी कहानी सुनकर होस्ट के साथ दर्शक भी हैरान हैं। वहीं, मंगलवार के एपिसोड में बिहार के एक छोटे से गांव से आए मिथलेश कुमार को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। मिथलेश ने अपनी जिंदगी के बारे में जो कुछ बताया उसे सुनकर हर किसी का दिल भर आया। वहीं, गेम खेलने के दौरान उन्हें बिग बी से घर आने और साथ में खाना खाने का न्योता भी मिला। खाने का न्योता उन्हें क्यों मिला, इसके पीछे एक खास वजह है।
बिहार के मिथलेश कुमार केबीसी 17 के होस्ट अमिताभ बच्चन के घर खाना खाने जाएंगे। दरअसल, गेम शो में एक सेगमेंट है सुपर संदूक। इस बार ये तय किया गया है कि जो भी कंटेस्टेंट सुपर संदूक खेलेगा और सभी 10 सवालों के सही जवाब देगा, उसे बिग बी के घर पर खाने खाने का न्योता मिलेगा। मिथलेश कुमार को भी सुपर संदूक खेलना का मौका। उन्होंने पूरे 10 सवालों का जवाब सही दिया। कुछ सवालों के जवाब तो उन्होंने ऑप्शन मिलने से पहले ही दे दिए। सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद बिग बी ने उन्हें खाने के लिए इन्वाइट किया।
ये भी पढ़ें... KBC 17: क्या महीने में 8-10 हजार कमाने वाले मिथलेश कुमार बनेंगे करोड़पति? जीत चुके इतनी रकम
केबीसी 17 में मिथलेश कुमार को खाने का न्योता देने के बाद बिग बी ने उनसे खाने का मेन्यू भी पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि वे कुछ भी खा लेंगे, लेकिन उनके भाई अंकुश को पनीर बहुत पसंद है। इस पर बिग बी ने कहा कि वे पनीर की सब्जी बनाकर उन्हें खिलाएंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि वे गाजर का हलवा भी बनाएंगे और कटोरा भरकर अंकुश को दे देंगे।
ये भी पढ़ें... KBC 17: क्या है बिहार के मिथलेश कुमार की जिंदगी का वो कड़वा सच, जिसे सुन हर कोई रोया
मिथलेश कुमार नवाडा, बिहार के रहने वाले हैं। उनके पिता बचपन में ही छोड़कर चले गए थे और मां की मौत करंट लगने से हो गई थी। इसके बाद से वे ही अपने छोटे भाई की परवरिश कर रहे हैं। उन्होंने शो में बताया कि वे अपने भाई को हर खुशी देना चाहते हैं और उसकी हर ख्वाहिश पूरी करना करना चाहते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनका खुद का सपना डीएसपी बनने का है, ताकि वे समाज की सेवा कर सके।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।