KBC 17 में पोरबंदर की Jigna Mokaria के जज्बे की कहानी सुन अमिताभ बच्चन भी हैरान

Published : Sep 26, 2025, 12:14 PM IST
kbc 17 contestant jigna mokaria

सार

अमिताभ बच्चन का मोस्ट फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 घर-घर में पसंद किया जा रहा है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आकर हॉटसीट पर बैठते हैं। बीते एपिसोड में पोरबंदर से आई कंटेस्टेंट जिगना मोकारिया की कहानी सुनकर बिग बी भी हैरान हो गए।

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 17 जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इमोशनल रिश्तों से लेकर खुशियों भरी जीत तक इस शो में बहुत कुछ देखने और सुनने को मिलता है। बीते एपिसोड में गुजरात के पोरबंदर की जिगना मोकारिया ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर जगह बनाई। जिगना एक सरकारी स्कूल में विज्ञान और गणित की टीचर हैं और टर्नर सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस मौके पर उन्होंने बिग बी से खुद की लाइफ के चैलेंजेस के बारे खुलकर बात की। जिगना का जोश, साहस, हिम्मत और जज्बा देखकर बिग बी भी हैरान रह गए।

केबीसी 17 में जिगना मोकारिया ने सुनाई अपनी कहानी

केबीसी 17 की हॉटसीट पर बैठी जिगना मोकारिया ने अपने छोटे कद को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ये बीमारी आनुवंशिक स्थिति है, जिसने उनकी लंबाई को प्रभावित किया और अभी तक इसका कोई एडवांस ट्रीटमेंट भी उपलब्ध भी नहीं है। उन्होंने बताया कि लोग अक्सर उनके छोटे कद और फिजिक के कारण उन्हें जज करते हैं, लेकिन वो उनकी बातों से खुद को प्रभावित नहीं होने देतीं। जिग्ना की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनके साहस और हिम्मत की सराहना की। इसी दौरान बिग बी ने उनके साथ गेम भी खेला। जिगना ने 25000 रुपए तक जीते। हाइड्रोजन और कार्बन जैसे तत्वों से जुड़े साइंस बेस्ड सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने होस्ट को एक श्लोक के जरिए उन्हें याद रखने का आसान तरीका भी सिखाया। इस तरीके से प्रभावित होकर, बिग बी ने उनसे इसे अपने लिए लिखने का अनुरोध भी किया। उन्होंने जिगना से कहा- 'अरे ये तो बहुत अच्छा है, ये श्लोक हमको लिख के दीजिएगा हम इसे याद करके अपने दोस्तों में शो ऑफ करेंगे और कहेंगे कि हमको भी आता है। आपने बहुत अच्छी सीख दे दी हमको। आपके क्लास में कोई टेबल खाली है हम भी आएंगे'। ये सुनते ही ऑडियंस ठहाका लगाकर हंसने लगी।

ये भी पढ़ें... KBC17: अमिताभ बच्चन को सिखाया ज और ज़ में अंतर! ओवर कॉन्फिडेंस से गंवा दी बड़ी रकम

जिगना मोकारिया इस काम यूज करेगी जीती हुआ राशि

जिग्ना मोकारिया ने शानदार तरीके से गेम खेला। हालांकि, वे 12.50 लाख के सवाल पर अटक गईं। काफी सोच-विचार करने के बाद उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला लिया। वे अपने साथ 7.50 लाख रुपए ले गईं। उन्होंने बताया कि वे जीती राशि का उपयोग सरोगेसी के लिए करेंगी, क्योंकि टर्नर सिंड्रोम के कारण वे मां नहीं बन पाई हैं।

ये भी पढ़ें... Amitabh Bachchan ने क्यों कहा- आप घर में लड़ाई करवाओगी क्या, कर दी थी ऐसी डिमांड

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की