
सितंबर के चौथे शुक्रवार यानी 26 सितंबर को ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस प्लेटफार्म पर कौन सी फिल्में देखने को मिलेगी।
मृगया: द हंट
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मृगया: द हंट' में अनन्या भट्टाचार्य, सौरव दास और मुकेश अग्रोहरि लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 26 सितंबर को जी 5 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
जनावर - द बीस्ट विदिन
क्राइम ड्रामा सीरीज 'जनावर- द बीस्ट विदिन' में भुवन अरोड़ा, भगवान तिवारी और अतुल काले अहम रोल में नजर आ रहे हैं। इसे आप जी5 पर 26 सितंबर से देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
OG बनी पवन कल्याण की सबसे बड़ी ओपनर, पावर स्टार की इन 7 फिल्मों ने पहले कमाए थे इतने
डेंजरस एनिमल्स
साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'डेंजरस एनिमल्स' को लॉयन्सगेट पर 26 सितंबर से देख सकते हैं।
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 31.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब यह 26 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हृदयपूर्वम
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'हृदयपूर्वम' में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसे आप जियो हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर 26 सितंबर से स्ट्रीम होगी।
ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा
मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा' में फहद फासिल, कल्याणी प्रियदर्शन और विनय फोर्ट मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप 26 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
Thamma Trailer: कब-कहां और कितने बजे रिलीज होगा रश्मिका मंदाना की थामा का ट्रेलर, जानें
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर से स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में जसविंदर सिंह रंधावा के रूप में अजय देवगन, राबिया अख्तर के रूप में मृणाल ठाकुर, राजा के रूप में रवि किशन, डिंपल के रूप में नीरू बाजवा, मेहविश के रूप में कुब्रा सैत, दानिश के रूप में चंकी पांडे, रंजीत सिंह के रूप में शरत सक्सेना, टोनी के रूप में मुकुल देव, टिट्टू के रूप में विंदू दारा सिंह, प्रेमलता के रूप में अश्विनी कालसेकर, गोगी के रूप में साहिल मेहता और केशव के रूप में नलनीश नील नजर आ रहे हैं।