आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की थामा काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फैन्स मूवी देखने के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी के ट्रेलर रिलीज को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। आइए, जानते हैं कब-कहां रिलीज होगा ट्रेलर।
प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए फिल्म थामा लेकर आ रही है। मूवी को लेकर लंबे समय का चर्चा चल रही है। वहीं, इसका टीजर देखने के बाद फैन्स मूवी देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच खबर आई कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा का टीजर 26 सितंबर शुक्रवार को ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इसके डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार हैं।
कहां और कितने बजे आएगा थामा ट्रेलर
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा का ट्रेलर शुक्रवार शाम 5 बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ श्रद्धा कपूर भी खासतौर पर इस मौके पर मौजूद रहेंगी। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज से पहले ही थामा की स्पेलिंग को लेकर भी सारे डाउट क्लियर कर दिए थे। उन्होंने बताया था कि फिल्म का नाम Thama से बदलकर Thamma कर दिया गया है। थामा के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च में फैन्स को भी बुलाया है। इसके लिए उन्होंने टिकट्स को ऑनलाइन बेचा था और कुछ मिनटों में सारे टिकट सेल हो गए थे। ये टिकट फ्री में थे। आपको बता दें कि फिल्म दीवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी हैं। मूवी में संजय दत्त, डायना पेंटी, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही भी नजर आएंगे। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। इसकी कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखी है।
ये भी पढ़ें... अर्चना पूरन सिंह के पास 235Cr की संपत्ति-आलीशान बंगला और कारें, ऐसे करती हैं तगड़ी कमाई
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के बारे में
दिनेश विजान की मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 2018 में फिल्म स्त्री के साथ हुई थी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। इसके बाद 2022 में वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया आई। ये मूवी ठीकठाक रही। 2024 में मुंज्या और स्त्री 2 रिलीज हुईं। ये दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। स्त्री 2 ने 874.58 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये साल 2024 की हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। अब थामा आ रही है, जिसे देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।
ये भी पढ़ें... KBC17: अमिताभ बच्चन को सिखाया ज और ज़ में अंतर! ओवर कॉन्फिडेंस से गंवा दी बड़ी रकम
