KBC 17 Grand Finale में इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, बोले- ये खेल है तो हम हैं

Published : Jan 03, 2026, 10:12 AM IST

टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का आखिरी एपिसोड शुक्रवार (2 जनवरी) की रात टेलीकास्ट किया गया। KBC 17 के ग्रैंड फिनाले में होस्ट अमिताभ बच्चन बेहद भावुक नज़र आए। उन्होंने ऐसी स्पीच दी, जिसने सबको इमोशनल कर दिया।

PREV
15
अमिताभ बच्चन ने 'KBC 17' को कहा अलविदा

अमिताभ बच्चन ने एपिसोड की शुरुआत में ही यह साफ़ कर दिया कि यह सीजन का आखिरी एपिसोड है। उन्होंने आंखों में आंसू लिए हुए कहा, "कभी-कभी हम किसी पल को इतना जी लेते हैं, जिसमें इतना खो जाते हैं कि जब वो पल अपने आखिरी छोर में होता है तो लगता है जैसे कि अरे अभी तो शुरू हुआ था और इतनी ज़ल्दी ख़त्म भी हो रहा है।"

25
बिग बी ने KBC को दिया जिंदगी का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा

83 साल के बिग बी ने आगे कहा, "सब कुछ ऐसा लगता है मानो कल की ही बात थी। इन्हीं भावनाओं से गुजरते हुए मैं खेल के आखिरी दिन की शुरुआत करने जा रहा हूं। अपने जीवन का एक तिहाई, वन थर्ड ऑफ़ माय लाइफ से ज्यादा हिस्सा आप सबके साथ बिताना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात थी।"

35
बिग बी बोले- आप हैं तो ये खेल है, ये खेल है तो हम हैं

'शोले' स्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पीच में आगे कहा, "जब-जब मैंने इस मंच से कहा है कि हम आ रहे हैं, आप सबने खुली बाहों से मेरा स्वागत किया। जब मैं हंसा हूं तो आप हंसे हैं। जब मेरी आंखें नम हुईं तो आपकी आंखों से भी आंसू बहे हैं। आप मेरे साथ इस सफ़र में भागीदार बनते रहे हैं। आरंभ से लेकर अंत तक। मैं आपसे केवल इतना ही कहने की क्षमता रखता हूं कि आप हैं तो ये खेल है और ये खेल है तो हम हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद।" बिग बी की स्पीच सुन ऑडियंस ना केवल इमोशनल हुई, बल्कि सबसे तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें चीयर भी किया।

45
अमिताभ बच्चन ने TV पर बनाया गाने का रिकॉर्ड

अमिताभ बच्चन ने टीवी पर एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने इस दौरान 32 मिनट तक लगातार गाने गाकर सबको हैरान कर दिया। बिग बी ने केबीसी के मंच से 'रंग बरसे', 'होरी खेलें रघुवीरा', चलत मुसाफिर और 'मेरे अंगने में' जैसे गाने गाकर ऑडियंस को एंटरटेन किया और सराहना बटोरी।

55
KBC 17 के फिनाले में कीकू शारदा भी छाए

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के फिनाले के दौरान मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा की मौजूदगी ने इसमें फन एलिमेंट जोड़ा। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी मस्ती ने ख़ूब मनोरंजन किया। उन्होंने जोक किया कि जब वे स्कूल में थे तो उन्होंने ABC सीखने से मना कर दिया था और कहा था कि वे सिर्फ KBC सीखना चाहते हैं। शो का प्रोमो यूट्यूब पर आया है, जो आप नीचे देख सकते हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories