
Kaun Banega Crorepati Junior : सोनी चैनल पर 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' भी सुपरहिट हो चका है। इस शो में बच्चों की बातें दर्शकों को खूब भा रही हैं। कुछ बच्चे तो इतने बातूनी होते हैं कि खुद बिगबी झेंप जाते हैं। बच्चे फुल कॉन्फीडेंस से जवाब देते हैं। वहीं बीच- बीच में उनकी बातें किसी को भी प्रभावित कर सकती हैं। 8 अक्टूबर को महाराष्ट्र से आए रेयांश राजपाल 6.5 सेकंड में जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचे।
रेयांश ने फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद जोर से नारा लगाया, जो बोले सो निहाल, सतश्री काल...। इसके बाद उन्होंने अमिताभ से पूछ लिया कि उनकी एंट्री कैसी थी। अमिताभ तो बस उन्हें देखते ही रह गए। इसके बाद जब बातचीत शुरु हुई तो रेयांश ने बताया कि फ्रेंच टीचर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया अब इन टीचर को 3 लाख रुपए महीना सैलरी ऑफर की जा रही हैं। वे फ्रेंच टीचर बनना पसंद करेंगे। रेयांश ने बताया कि इसके लिए दिल्ली-मुंबई में 3 लाख से ज्यादा की सैलरी मिलती है। इस पर अमिताभ ने कहा कि भारत की आने वीली पीढ़ी का भविष्य बेहद उज्जवल है।
रेयांश ने बताया कि चिकन बिरयानी उसकी सबसे फेवरेट है। उन्होंने इसे बेस्ट मेडीशन बतााय है। ये भी कहा कि वर्ल्ड में ये सबसे बेहतरीन फूड है। इस पर अमिताभ ने कहा, चलो यार छोड़ो खेल हम लोग कहीं चलकर मस्त बिरयानी खाते हैं। इस बात के बाद रेयांश ने बताया कि उन्होंने 45 किताबें पढ़ी हैं। बर्थडे पर 23 किताबों का सेट मंगवाया था जिसे एक हफ्ते में पढ़ लिया था।
रेयांश ने एक जगह अमिताभ बच्चन के उच्चारण को गलत बताकर उसे सही कराया। वहीं उन्होंने कहा कि चीज से बने चीजें उन्हें बहुत पसंद हैं। रेयांश के बताए मुताबिक उन्हें कई सालों से ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल मिल रहा है। अमिताभ बच्चन उनकी मेडल पहनी तस्वीर देखकर आश्चर्य चकित रह गए। इसके बाद रेयांश ने बताया कि उन्हें 3 चीजें बहुत पसंद है। फूड क्रिटिक बनना भी पसंद है। वे कुछ भी खाकर उसे रेटिंग दे सकते हैं। पालक पनीर खिलाया तो उसे रेटिंग देंगे। फुल टाइम पढ़ने की ख्वाहिश है।
रेयांश ने अमिताभ को बर्थडे के लिए बधाई दी। वहीं उन्होंने अमिताभ के लिए खुद की लिखी शायरी जिसे सुनकर अमिताभ प्रन्न हो गए । उन्होंने सुपर संदूक में 9 सवालों का सही जवाब दिया । वे एक सवाल का गलत जवाब दे कर अमिताभ के घर जाकर बोजन पाने से चूक गए । इसका अफसोस भी जतााया। 750000 पाइंट जीते..फिर क्विट किया।