KBC में अमिताभ बच्चन ने भरी फरहान अख्तर की चीज पर हामी, '120 बहादुर' के लिए करेंगे यह खास काम

Published : Oct 08, 2025, 05:59 PM IST
amitabh bachchan

सार

'कौन बनेगा करोड़पति' में फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म '120 बहादुर' पर चर्चा की, जो रिजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। उन्होंने अमिताभ बच्चन से फिल्म का ओपनिंग सीन नरेट करने का अनुरोध किया। अमिताभ ने इस प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।

'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के खास एपिसोड में जावेद अख्तर और फरहान अख्तर नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया गया। इस प्रोमो में जावेद और फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन के साथ KBC के हॉट सीट पर नजर आते हैं। एपिसोड के दौरान तीनों के बीच पुरानी यादों का सिलसिला चलता है और कई दिलचस्प किस्से शेयर किए जाते हैं। बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर से उनकी आने वाली फिल्म '120 बहादुर' के बारे में पूछते हैं। इसके जवाब में फरहान, रिजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई और 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़े बहादुर भारतीय जवानों की कहानी शेयर करते हैं। एपिसोड का एक खास पल तब आता है जब फरहान, अमिताभ से निवेदन करते हैं कि वे उनकी फिल्म के ओपनिंग सीन को अपनी आवाज में नरेट करें।

अमिताभ बच्चन ने भरी फरहान अख्तर की इस चीज पर हामी

फरहान अख्तर कहते हैं, 'हमारी फिल्म की शुरुआत एक नैरेटर की आवाज से होती है, जो रिजांग ला की ऐतिहासिक घटना को दर्शकों तक पहुंचाती है। अगर आप हमारी फिल्म के ओपनिंग नैरेटर बनें, तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा।' इस पर अमिताभ बच्चन खुशी-खुशी हामी भरते हैं, और यही पल एपिसोड का सबसे भावुक और दिल को छू लेने वाला हिस्सा बन जाता है। इस सच्ची और भावनात्मक बातचीत ने दर्शकों के बीच फिल्म '120 बहादुर' को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें...

सैफ अली खान पर एक नहीं बल्कि इतने चाकू से हुआ था हमला? एक्टर ने 8 महीने बाद किया शॉकिंग खुलासा

क्या बला है मेथड एक्टिंग? मनोज बाजपेयी, रणवीर सिंह के बाद Nawazuddin Siddiqui ने किया सपोर्ट

कब रिलीज होगी फिल्म '120 बहादुर'

रजनीश घई द्वारा निर्देशित व रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) द्वारा निर्मित, फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई की रियल लोकेशन्स पर की गई है। इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ-साथ विवान भटेना, अंकित सिवाच, साहिब वर्मा और धनवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। आपको बता दें यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?