Khatron Ke Khiladi 14: जैकी श्रॉफ की बेटी ने की गाली-गलौच, इन 2 संग हुई बहसबाजी

Khatron Ke Khiladi 14. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है। शो की शूटिंग इन दिनों रोमानिया में चल रही है। इसी बीच खबर आई कि जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने जमकर गाली-गलौच की और दूसरे कंटेस्टेंट्स से झगड़ा किया।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) को लेकर इन दिनों काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। अब रिटलिटी स्टंट शो को लेकर एक भयानक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में 3 कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहसबाजी और गाली-गलौच तक हुई। बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)और निमृत कौर (Nimrit Kaur) के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि शो से असिम रियाज (Asim Riaz) को उनके गलत बिहेवियर की वजह से बाहर कर दिया गया था।

क्या हुआ Khatron Ke Khiladi 14

Latest Videos

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 14 का माहौल इन दिनों काफी गरम चल रहा है। हाल ही में असिम रियाज ने होस्ट रोहित शेट्टी से बदतमीजी की थी। अब एक बार भी हंगामा हो गया है। बता दें कि शो के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार Khatron Ke Khiladi 14 के सेट से हर दिन ब्लॉग बना रहे हैं और शो से जुड़ी अपडेट फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने उन्हें खूब गालियां दी। उन्होंने यह भी बताया कि कृष्णा, निमृत कौर से भिड़ी और जमकर झगड़ा किया। अभिषेक ने बताया कि हम सभी शूट के लिए होटल से निकलकर बस में बैठते है और इस दौरान वे फैन्स से सभी को मिलवाते हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे कृष्णा ने उन्हें गालियां दी। हालांकि, बाद में कृष्णा ने कैमरे के सामने आकर हंसते हुए अभिषेक से माफी मांगती है।

टीवी पर कब आएगा Khatron Ke Khiladi 14

रोहित शेट्टी का शो Khatron Ke Khiladi 14 की फिलहाल शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि शूट के बाद शो को करीब जुलाई के आखिरी तक टीवी पर रिलीज किया जाएगा। इसे कलर्स चैनल पर देखा जा सकता। ये शो हर शनिवार-रविवार को प्रसारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

बाप ने समोसा बेच पाले बच्चे, आज 1 बेटी TOP सिंगर, खेल रही करोड़ों में

Anupama BIG ड्रामा: अनु को मिलने बुलाएगा अनजान शख्स, तमाशा करेगा वनराज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार