
एंटरटेनमेंट डेस्क. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) को लेकर इन दिनों काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। अब रिटलिटी स्टंट शो को लेकर एक भयानक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में 3 कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहसबाजी और गाली-गलौच तक हुई। बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)और निमृत कौर (Nimrit Kaur) के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि शो से असिम रियाज (Asim Riaz) को उनके गलत बिहेवियर की वजह से बाहर कर दिया गया था।
क्या हुआ Khatron Ke Khiladi 14
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 14 का माहौल इन दिनों काफी गरम चल रहा है। हाल ही में असिम रियाज ने होस्ट रोहित शेट्टी से बदतमीजी की थी। अब एक बार भी हंगामा हो गया है। बता दें कि शो के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार Khatron Ke Khiladi 14 के सेट से हर दिन ब्लॉग बना रहे हैं और शो से जुड़ी अपडेट फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने उन्हें खूब गालियां दी। उन्होंने यह भी बताया कि कृष्णा, निमृत कौर से भिड़ी और जमकर झगड़ा किया। अभिषेक ने बताया कि हम सभी शूट के लिए होटल से निकलकर बस में बैठते है और इस दौरान वे फैन्स से सभी को मिलवाते हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे कृष्णा ने उन्हें गालियां दी। हालांकि, बाद में कृष्णा ने कैमरे के सामने आकर हंसते हुए अभिषेक से माफी मांगती है।
टीवी पर कब आएगा Khatron Ke Khiladi 14
रोहित शेट्टी का शो Khatron Ke Khiladi 14 की फिलहाल शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि शूट के बाद शो को करीब जुलाई के आखिरी तक टीवी पर रिलीज किया जाएगा। इसे कलर्स चैनल पर देखा जा सकता। ये शो हर शनिवार-रविवार को प्रसारित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
बाप ने समोसा बेच पाले बच्चे, आज 1 बेटी TOP सिंगर, खेल रही करोड़ों में
Anupama BIG ड्रामा: अनु को मिलने बुलाएगा अनजान शख्स, तमाशा करेगा वनराज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।