
एंटरटेनमेंट डेस्क. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के सात चरण में हुए मतदान के बाद मंगलवार को लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हुई। सभी टकटकी लगाए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्टर एली गोनी (Aly Goni) ने ट्विटर पर मतगणना को लेकर अपना रिएक्शन पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- "दोनों 200 पार कर चुके हैं, इस बार यह एक कठिन लड़ाई होने वाली है... जो भी जीतेगा बस हमारे देश का भला हो जय हिंद।" उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें 'मुल्ला' कहा और कमेंट करते हुए लिखा- "लेकिन तू इतना खुश क्यों लग रहा।" कमेंट पढ़ते ही एली गोनी भड़क गए और उन्होंने यूजर की तबीयत से क्लास लगाई।
क्या बोले एली गोनी
आपको बता दें कि टीवी एक्टर एली गोनी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह के रहने वाले हैं। एली गोनी ने यूजर द्वारा उनपर किए कमेंट पर तगड़ा जवाब दिया। उन्होंने भड़कते हुए लिखा- "क्यों ये देश तेरे बाप का है, सिर्फ तू ही खुश हो सकता है? फेसलेस भाई या बहन जो भी है तू।" एक ने एली गोनी का सपोर्ट करते हुए लिखा- इस तरह के लोगों को नजरअंदाज करें, ये सब लिखते हैं क्योंकि ये लोग हमारे देश के नहीं होते, ये लोग हमें अलग-अलग करने के लिए ऐसी बातें लिखते हैं। इसी तरह अन्य भी एली गोली की पोस्ट पर कमेंट्स किए। कुछ ने उनका पक्ष लिया तो कुछ उन्हें क्रिटिसाइज करते नजर आए।
कौन है एली गोनी
आपको बता दें कि एली गोनी जानेमाने टीवी एक्टर है। उन्होंने कई टीवी शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। उन्होंने 2013 में टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने शो में रोमा भल्ला का किरदार निभाया था। इसके बाद वे शो कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां में नजर आए। एली ये कहां आ गए हम, बहू हमारी रजनी कांत, ढाई किलो प्रेम, दिल ही तो है, नागिन 3 जैसे शोज में नजर आए। वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9, नच बलिए 9, बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने वेब सीरीज जीत की जिद में काम किया है। फिलहाल वे जैस्मिन भसिन के साथ रिलेशनशिप में है। बताया जा रहा है कि कपल जल्दी ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
SHOCKING: ये दबंग हीरोइन छोड़ सकती है बॉलीवुड, जानें इसके पीछे की वजह
GHKKPM के ईशान के बाद Kundali Bhagya का ये एक्टर शो से OUT, जानें वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।