सामने आई शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को 'YRKKH' से निकालने की असली वजह

Published : Mar 23, 2024, 11:46 AM IST
Shehzada Dhami and Pratiksha Honmukhe

सार

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे को तुरंत शो से निकाल दिया गया। ऐसे में अब उन्हें शो से निकालने की असली वजह सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबे समय तक चलने वाले भारतीय शोज में से एक हैं। इस शो में फिलहाल चौथी पीढ़ी चल रही है। इस बार शो के मेकर्स ने एक नहीं बल्कि तीन लीड रोल्स पेश किए हैं। इसमें शहजादा धामी, समृद्धि शुक्ला और प्रतीक्षा होनमुखे लीड रोल में हैं। हाल की शो के निर्माता राजन शाही ने शहजादा और प्रतीक्षा को शो से 15 मिनट में निकाल दिया गया और कारण बताया कि वो सेट पर प्रोफेशनल नहीं हैं। हालांकि, अब असली कारण कुछ और निकलकर सामने आया है।

यह है शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकालने की असली वजह

जब से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से नाकले जाने की खबर सामने आई है, तब से हर जगह हलचल मच गया है। अब शो से जुड़े एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि प्रतीक्षा इस बड़े फैसले का मुख्य कारण थीं। हुआ यूं कि हॉस्पिटल का एक सीन चल रहा था और प्रतीक्षा उस पर हंसने लगीं तो असिस्टेंट डायरेक्टर ने उनसे ऐसा न करने को कहा क्योंकि इससे शूटिंग में दिक्कत हो रही थी। इस बात से प्रतीक्षा नाराज हो गईं और तुरंत सेट छोड़कर चली गईं। इसके बाद उन्होंने खुद को अपने मेकअप रूम में बंद कर लिया और फिर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शहजादा धामी भी उनके साथ शामिल हो गए। इसके बाद दोनों ने तब तक शूटिंग करने से इनकार कर दिया जब तक कि असिस्टेंट डायरेक्टर को निकाल न दिया जाए। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि जब तक स्टाफ सेट से बाहर नहीं जाएगा तब तक वो काम पर नहीं करेंगे।

15 साल से चल रहा है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे रिलेशनशिप में थे और अक्सर अपनी वैनिटी वैन में एक साथ समय बिताते रहते थे। इससे शूट टाइमिंग में असर पड़ता था, क्योंकि वो बार-बार कॉल टाइम मिस कर देते थे और इससे प्रोडक्शन को बड़ा नुकसान होता था। वहीं शहजादा भी अक्सर सेट पर नखरे दिखाते थे। यहां तक कि वो सभी से कहते थे कि उनसे सम्मान से बात करें, क्योंकि वो शो में लीड रोल निभा रहे थे।

ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 में हिना खान और करण मेहरा के साथ अक्षरा और नैतिक के लीड रोल के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान आए। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने तीसरी पीढ़ी में अक्षरा और अभिमन्यु की भूमिका निभाई। नवंबर 2023 से इसमें शहजादा धामी के साथ चौथी पीढ़ी में लीड रोल में समृद्धि शुक्ला हैं।

और पढ़ें..

Holi मनाना है तो प्ले करें ये धांसू गाने, बदल देंगे देवर-भाभी, जीजा-साली का मूड

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?