
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) फरवरी 2024 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं कॉलीवुड एक्ट्रेस साईं पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के रूप में दिखाई देंगी और यश रावण की भूमिका निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में लक्ष्मण का रोल के लिए बॉलीवुड नहीं बल्कि टीवी एक्टर रवि दुबे को फाइनल किया गया है।
रवि दुबे नहीं की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
रवि दुबे एक टेलीविजन अभिनेता और निर्माता रहे हैं। उन्हें टेलीविजन शो 'जमाई राजा' से पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन अगर सच में वो इस फिल्म में नजर आए, तो यह रवि के करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा।
जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
फिल्म रामायण की बात करें तो यह फिल्म मार्च 2024 में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। दोनों कुछ अन्य सदस्यों के साथ जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और मई के अंत तक इसकी शूटिंग जारी रहेगी। सूत्र ने बताया कि रावण का किरदार निभाने वाले यश जून-जुलाई 2024 में रामायण के सेट पर पहुंचेंगे और अपना हिस्सा 15 दिनों में शूट करेंगे। जुलाई तक रामायण की शूटिंग पूरी हो जाएगी और इसके बाद निर्माता फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर डेढ़ साल काम करेंगे।
और पढ़ें..
'पुष्पा द रूल' के सेट से लीक हुआ 'श्रीवल्ली' उर्फ रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक, देखें PHOTO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।