YRKKH: अरमान-रूही को भारी पड़ा नखरे दिखाना, मेकर्स ने किया दोनों को शो से OUT

Published : Mar 19, 2024, 08:18 AM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 08:11 PM IST
shehzada dhami pratiksha honmukhe out of show yeh rishta kya kehlata hai

सार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मेकर्स ने 2 स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि शो के प्रोड्यूसर राजन शाही है। मेकर्स जल्दी नए स्टार्स की घोषणा करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के सबसे फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने सीरियल के 2 लीड स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खबरों की मानें तो सीरियल में अरमान का रोल कर रहे शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और रूही का किरदार निभा रही प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) शो से आउट हो गए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के अनप्रोफेशनल रवैए की वजह से प्रोडक्शन हाउस ने सख्त फैसला लेते हुए दोनों को शो से बाहर कर दिया है।

शहजादा धामी के काम पर उठे सवाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़े सूत्र का कहना है कि प्रोडक्शन हाउस शहजादा धामी के वर्क एथिक्स और नखरों की वजह से काफी परेशान था। बताया जा रहा है कि शहजादा क्रू के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे और काम के प्रति उनका बिहेवियर सही नहीं था। मुद्दे को सुलझाने के प्रयासों के बावजूद उनके व्यवहार कोई चेंज देखने को नहीं मिला। उनके मिसबिहेव की वजह से सेट पर बाकी स्टारकास्ट को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। हालांकि, शो के डायरेक्टर्स और कट प्रोडक्शन हाउस ने कई बार स्थिति को संभालने की कोशिश की। इन सबके बावजूद शहजादा के बिहेवियर में कोई चेंज नहीं आया। वहीं, दूसरी ओर प्रतीक्षा होनमुखे, जो न्यू कमर है अपने कैरेक्टर की आवश्यकता के हिसाब से उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही थीं। इसके चलते डायरेक्टर और कट प्रोडक्शन ने शहजादा और प्रतीक्षा को शो के बाहर कर दिया।

क्या बोले राजन शाही

ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही हमेशा कहते हैं कि शो से बड़ा कोई नहीं है, निर्माता भी नहीं और यह एक सामूहिक टीम प्रयास है जो शो बनाता है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नए स्टार्स की घोषणा की जाएगी। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 में हिना खान और करन मेहरा के साथ अक्षरा और नैतिक के लीड रोल के साथ शुरू हुआ। इसके बाद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान आए। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने तीसरी पीढ़ी में अक्षरा और अभिमन्यु की भूमिका निभाई। नवंबर 2023 से इसमें शहजादा धामी के साथ चौथी पीढ़ी में लीड रोल में में समृद्धि शुक्ला हैं।

ये भी पढ़ें...

पहली ही फिल्म में बोल्डनेस से गदर मचाने वाली ये हीरोइन आखिर अब है कहां

2024 की सबसे महंगी इंडियन फिल्में, TOP 8 में बॉलीवुड की सिर्फ 2

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?