नातिन नव्या ऐसा क्या खिलाया कि तिलमिलाई जया बच्चन बोलीं- क्या हमें मारने वाली थी?

जया बच्चन हर बार की तरह इस बार भी बेटी श्वेता बच्चन के साथ नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या पर पहुंचीं। इस दौरान वहां बच्चन फैमिली की खाने-पीने की हैबिट्स के बारे में डिस्कशन किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही खुलासा किया कि एक बार उन्होंने अपनी नानी जया बच्चन और भाई अगस्त्य नंदा को पास्ता बनाकर खिलाया था। हालांकि, उनका एक्सपेरिमेंट उलटा पड़ गया था। यह पास्ता खाते ही जया और अगस्त्य के आंसू निकल पड़े थे। पास्ता खाने के बाद जया बच्चन ने तो यह तक कह डाला था कि क्या नव्या उन्हें मारने की कोशिश कर रही थीं। यह खुलासा हुआ नव्या के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के ताजा एपिसोड के दौरान, जहां वे बच्चन फैमिली की खाने की आदत के बारें में बात कर रही थीं।

नव्या नवेली नंदा ने सुनाया किस्सा

Latest Videos

नव्या ने जया बच्चन से बातचीत के दौरान अपने पॉडकास्ट पर पूछा, "याद है, जब मैंने आपको और अगस्त्य को रुला दिया था?" इसके आगे नव्या ने कहा, "एक दिन मुझे ऐसा लगा कि मैं आप दोनों के लिए पास बनाऊंगी और उन्होंने कहा ठीक है। इसलिए मैं गई और मैंने गार्लिक और चिली के साथ अग्लियो ओलियो बनाया। मैंने ढेर सारी मिर्च डाल दी और वे दोनों इसे खाते वक्त रो पड़े थे। वे कहने लगे, 'क्या तुम हमें मारना चाहती थीं?' उस पास्ता में बहुत ज्यादा मिर्च थी।"

जया बच्चन ने बताई अमिताभ बच्चन की हैबिट

इसी बातचीत के दौरान जया बच्चन ने खुलासा किया कि उनके पति अमिताभ बच्चन को सिर्फ अपनी बेटी श्वेता बच्चन के हाथ का बना पास्ता पसंद है। उनके मुताबिक़, अगर कोई श्वेता के हाथ के बगैर किसी और के हाथ से बना पास्ता ऑफर करता है तो बिग बी नाराज़ हो जाते हैं। बकौल जया, "वे बेहद नाराज़ हो जाते हैं। अगर आप कहेंगे कि पास्ता है। तो वे पूछेंगे कि क्या यह श्वेता ने बनाया है? फिर अगर आप कहेंगे कि नहीं तो वे कहेंगे, 'नहीं चाहिए, उसे बनाने को कहो।" इस पर नव्या ने कहा, "नाना हमेशा कहते हैं कि मैं श्वेता का पास्ता खाऊंगा।"

श्वेता बच्चन ने खुद को माना अच्छा कुक

श्वेता बच्चन को भी लगता है कि वे अच्छी कुकिंग करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में हफ्ते की बेहतर शुरुआत के लिए हर सोमवार को राजमा खाया जाता है। वहीं, जया बच्चन की मानें तो उन्हें राजमा बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

और पढ़ें…

जानिए कौन है 28 साल की वो हीरोइन, जिसकी फीस 6 साल में 1300 फीसदी बढ़ी

जानिए कौन हैं Khatron Ke Khiladi 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा