नातिन नव्या ऐसा क्या खिलाया कि तिलमिलाई जया बच्चन बोलीं- क्या हमें मारने वाली थी?

Published : Mar 22, 2024, 04:29 PM IST
Jaya Bachchan At Navya Naveli Nanda Podcast

सार

जया बच्चन हर बार की तरह इस बार भी बेटी श्वेता बच्चन के साथ नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या पर पहुंचीं। इस दौरान वहां बच्चन फैमिली की खाने-पीने की हैबिट्स के बारे में डिस्कशन किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही खुलासा किया कि एक बार उन्होंने अपनी नानी जया बच्चन और भाई अगस्त्य नंदा को पास्ता बनाकर खिलाया था। हालांकि, उनका एक्सपेरिमेंट उलटा पड़ गया था। यह पास्ता खाते ही जया और अगस्त्य के आंसू निकल पड़े थे। पास्ता खाने के बाद जया बच्चन ने तो यह तक कह डाला था कि क्या नव्या उन्हें मारने की कोशिश कर रही थीं। यह खुलासा हुआ नव्या के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के ताजा एपिसोड के दौरान, जहां वे बच्चन फैमिली की खाने की आदत के बारें में बात कर रही थीं।

नव्या नवेली नंदा ने सुनाया किस्सा

नव्या ने जया बच्चन से बातचीत के दौरान अपने पॉडकास्ट पर पूछा, "याद है, जब मैंने आपको और अगस्त्य को रुला दिया था?" इसके आगे नव्या ने कहा, "एक दिन मुझे ऐसा लगा कि मैं आप दोनों के लिए पास बनाऊंगी और उन्होंने कहा ठीक है। इसलिए मैं गई और मैंने गार्लिक और चिली के साथ अग्लियो ओलियो बनाया। मैंने ढेर सारी मिर्च डाल दी और वे दोनों इसे खाते वक्त रो पड़े थे। वे कहने लगे, 'क्या तुम हमें मारना चाहती थीं?' उस पास्ता में बहुत ज्यादा मिर्च थी।"

जया बच्चन ने बताई अमिताभ बच्चन की हैबिट

इसी बातचीत के दौरान जया बच्चन ने खुलासा किया कि उनके पति अमिताभ बच्चन को सिर्फ अपनी बेटी श्वेता बच्चन के हाथ का बना पास्ता पसंद है। उनके मुताबिक़, अगर कोई श्वेता के हाथ के बगैर किसी और के हाथ से बना पास्ता ऑफर करता है तो बिग बी नाराज़ हो जाते हैं। बकौल जया, "वे बेहद नाराज़ हो जाते हैं। अगर आप कहेंगे कि पास्ता है। तो वे पूछेंगे कि क्या यह श्वेता ने बनाया है? फिर अगर आप कहेंगे कि नहीं तो वे कहेंगे, 'नहीं चाहिए, उसे बनाने को कहो।" इस पर नव्या ने कहा, "नाना हमेशा कहते हैं कि मैं श्वेता का पास्ता खाऊंगा।"

श्वेता बच्चन ने खुद को माना अच्छा कुक

श्वेता बच्चन को भी लगता है कि वे अच्छी कुकिंग करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में हफ्ते की बेहतर शुरुआत के लिए हर सोमवार को राजमा खाया जाता है। वहीं, जया बच्चन की मानें तो उन्हें राजमा बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

और पढ़ें…

जानिए कौन है 28 साल की वो हीरोइन, जिसकी फीस 6 साल में 1300 फीसदी बढ़ी

जानिए कौन हैं Khatron Ke Khiladi 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा
Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त