अर्चना गौतम और प्रियंका चहर चौधरी की दोस्ती में आई दरार, गुस्से में आकर अर्चना ने ऐसे लिया बदला

Published : Sep 04, 2023, 11:52 AM IST
Archana

सार

अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। वहीं इस तकरार की वजह सुन फैंस काफी शॉक हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम काफी अच्छी दोस्त हुआ करती थी। दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आती थीं, लेकिन अचानक से दोनों को बीच में झगड़ा होना शुरू हो गया था। इसके बाद से दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं। हालांकि अब दोनों की दोस्ती में और ज्यादा दरार आ गई है। यहां तक की अर्चना ने उन्हें सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है।

इस वजह से आई अर्चना-प्रियंका की दोस्ती में दरार

दरअसल हुआ यह कि हाल ही में, अर्चना गौतम ने अपने बर्थडे पर अपने सभी दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी। इस पार्टी में 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' के सभी लोग पहुंचे, लेकिन इसमें उनकी बेस्ट फ्रेंड प्रियंका चाहर चौधरी कहीं नजर नहीं आईं। इस वजह से अर्चना उनसे नाराज हो गईं। अर्चना से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने बेहद प्यार से सभी लोगों को पार्टी के लिए इनवाइट किया था। इसी वजह से जो लोग पार्टी में शामिल नहीं हुए, उन्होंने अर्चना को कॉल या मैसेज किया। हालांकि प्रियंका न तो पार्टी में शामिल हुईं और न ही उन्होंने अर्चना से कोई कॉन्टेक्ट किया। प्रियंका के इस व्यवहार को देखते हुए अर्चना ने भी उनसे सारे रिश्ते खत्म कर लिए। यहां तक कि उन्होंने प्रियंका को इंस्टाग्राम से अनफॉलो तक कर दिया है।

प्रियंका की हरकत से काफी दुखी हैं अर्चना

हाल ही में पैपराजी ने अर्चना से इस बारे में बात की, तो उन्होंने ने कहा कि वो इस वक्त काफी ज्यादा दुखी हैं। वो इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोलना चाहती हैं। खैर यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि प्रियंका अपने रिश्ते को सुधारती हैं या अपने रास्ते अलग कर लेती हैं।

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 में अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी की काफी फैन फॉलोइंग थी। इस समय जहां अर्चना रियलिटी शोज में बिजी हैं तो वहीं प्रियंका चाहर चौधरी बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं।

और पढ़ें..

इस शख्स की वजह से टूटी थी मसाबा गुप्ता की पहली शादी, एक्ट्रेस ने खुद किए चौंकाने वाले खुलासे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई