KBC 15 : अमिताभ बच्चन के पिता के खिलाफ क्यों खड़े हो गए थे लोग, सरोजिनी नायडू ने की थी मदद

Published : Sep 01, 2023, 02:12 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 02:28 PM IST
Harivansh Rai Bachchan

सार

कौन बनेगा करोड़पति के एक कंटस्टेंट ने तीन लाइफ लाइन की मदद से सरोजिनी नायडू ( Sarojini Naidu ) के बारे में एक किए गए सवाल का जवाब दिया, इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने अपनी यादों के पिटारे से सरोजिनी के नायडू के साथ जुड़ी बातों को शेयर किया ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन ने ( Amitabh Bachchan) ने KBC 15 में कंटस्टेंट से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है । बिगबी ने बताया कि फ्रीडम फाइटर और कवियत्री सरोजिनी नायडू उनके पिता और प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन ( Harivansh Rai Bachchan ) की बड़ी फैन थीं ।

KBC में अमिताभ बच्चन ने सरोजिनी नायडू को किया याद

कौन बनेगा करोड़पति के एक कंटस्टेंट ने तीन लाइफ लाइन की मदद से सरोजिनी नायडू ( Sarojini Naidu ) के बारे में एक किए गए सवाल का जवाब दिया, इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने अपनी यादों के पिटारे से सरोजिनी के नायडू के साथ अपने लगाव को याद किया । अमिताभ ने कहा कि बेगम अख्तर ने बिहार के भूकंप पीड़ितों के लिए फंड जुटाने के एक कार्यक्रम में पेश कया था। इसमें सरोजिनी नायडू भी मौजूद थीं । उन्होंने बेगम अख्तर ( Begum Akhtar ) की सिंगिंग की जमकर तारीफ की थी । इसके बाद अख्तर ने सिगिंग ने पेशे के रूप में अपनाया था ।

अमिताभ को याद आई बाबू जी की इंटरकास्ट मैरिज

सरोजिनी नायडू ( Sarojini Naidu ) के शख्सियत के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा, “मुझे यह कहने में थोड़ी झिझक हो रही है लेकिन वह मेरे बाबूजी (हरवंश राय बच्चन) की भी बहुत बड़ी फैन थी । मेरे बाबूजी ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। मेरी मां तेजी जी एक सिख फैमिली थीं । उस दौरान, हम इलाहाबाद में रहते थे, वहां दूसरी जाति में शादी करना पाप माना जाता था।''

सरोजिनी नायडू ने हरिवंश राय का किया था सपोर्ट

अमिताभ बच्चन ने बताया कि "उस समय, जब मेरे पिता मेरी मां को इलाहाबाद लाए थे तो लोगों ने उनका विरोध किया था । हालांकि सरोजिनी नायडू पहली ऐसी शख्स थीं, जिन्होंने उनका सपोर्ट किया था। यहां तक ​​कि उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू से भी मिलवाया, जो उस दौरान इलाहाबाद में आनंद भवन में रहते थे। मैं मुझे आज तकयाद है कि उन्होंने किस तरह मेरे बाबूजी को इंट्रोड्यूस का कराया था। उन्होंने इस दौरान कहा था, 'कवि और उनकी कविता से मिलिए।'

ये भी पढ़ें-

आलीशान बेडरूम छोड़ इस जगह सोते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 15 में किया दिलचस्प खुलासा

PREV

Recommended Stories

Naagin 7 का नया प्रोमो है साजिशों से भरा, इस दिन से शुरू हो रहा एकता कपूर का शो
Bigg Boss Telugu 9: फिनाले के ठीक पहले Kalyan Padala के साथ बड़ा हादसा? फैंस चिंता में