कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी का भंयकर एक्सीडेंट, शेयर की खून से लथपथ फोटो

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह एक भयानक हादसे का शिकार हो गईं। उन्होंने खून से सने कपड़ों की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हादसे की जानकारी दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) एक भयानक हादसे का शिकार हो गईं है। कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट शेयर अपने एक्सीडेंट की खबर दी। उनकी इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। सेलेब्स के साथ फैन्स भी कश्मीरा से उनका हालचाल जानने के लिए कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि कश्मीरा ने पोस्ट में खून से सने कपड़ों की फोटोज शेयर की है। इन फोटोज को देखने के बाद तो उनके दोस्त और रिश्तेदार और ज्यादा घबरा गए हैं।

क्या लिखा कश्मीरा शाह ने अपनी पोस्ट में

कश्मीरा शाह ने अपने एक्सीडेंट की जानकारी देते हैं इंस्टाग्राम पर खून से सने कपड़ों की फोटोज शेयर कर लिखा-'मुझे बचाने के लिए शुक्रिया भगवान। मेरे साथ बहुत ही अजीब दुर्घटना हुई। कुछ बड़ा होने वाला था लेकिन छोटे में ही मैं सही सलामत निकल गई। उम्मीद है कि कोई दाग नहीं रहेगा। हर दिन एक पल को खूब जियो। वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती। आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है।'कश्मीरा की पोस्ट पर पति कृष्णा अभिषेक ने कमेंट करते हुए लिखा-'भगवान का शुक्र है कि अब सब सुरक्षित है।'बता दें कि कश्मीरा इन दिनों अकेले रह रही हैं। कृष्णा अपने दोनों बेटों के साथ अमेरिका में हैं। यहीं वजह है कि कृष्णा को पत्नी की ज्यादा फिक्र हो रही है।

Latest Videos

 

 

कश्मीरा शाह से हालचाल पूछ रहे सेलेब्स और फैन्स

कश्मीरा शाह ने जैसे ही अपने एक्सीडेंट की पोस्ट शेयर की, इंडस्ट्री से जुड़े उनके फ्रेंड्स उनसे लगातार हेल्थ अपडेट ले रहे हैं। तनाज ईरानी ने लिखा- हे भगवान, यह बहुत डरावना है। मुझे उम्मीद है कि अब आप ठीकठाक हैं। किश्वर मर्चेंट ने कमेंट कर पूछा- हे भगवान, क्या आप ठीक हैं? राजेश खट्टर ने पूछा- आखिर क्या हुआ है, हे भगवान। आखिर ये सब कैसे हुआ? उम्मीद है तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा होगा? पूजा भट्ट ने लिखा- आखिर ये सब कैसे हुआ कैश? जैस्मिन भसीन ने पूछा- है कैश, तुम ठीक हो। अर्चना पूरन सिंह ने लिखा- हे भगवान, कैश आशा करती हूं अब तुम एकदम ठीक होगी डियर। इसी तरह फैन्स भी कश्मीरा से सवाल कर रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

पनौती कहा-मनहूस का टैग दिया, 12 फिल्मों से निकाला, कौन है ये बदनसीब एक्ट्रेस

सब कुछ दिखाया पर Pushpa 2 के ट्रेलर में असली चीज छुपा गए अल्लू अर्जुन

Share this article
click me!

Latest Videos

Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस