KSBKBT 2: इस शख्स की मदद से जेल से बाहर आएगा अंगद, शो में आएंये ये 3 TWIST

Published : Aug 06, 2025, 06:38 PM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: अंगद के एक्सीडेंट के बाद उसे गिरफ्तार किया जाता है। वहीं वृंदा सच जानती है पर चुप रहती है। इसके बाद अंगद का दोस्त सच बताता है कि वो कार चला रहा था। वहीं अंगद ने दोस्त को बचाने के लिए दोष अपने सर लिया था।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मिहिर (अमर उपाध्याय) और तुलसी (स्मृति ईरानी) की मैरिज एनिवर्सरी के जश्न के दौरान, उनके बेटे अंगद विरानी का एक्सिडेंट हो जाता है। ऐसे में वो पुलिस स्टेशन जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराता है और तुलसी को भी पुलिस स्टेशन बुलाता है। इसी बीच, मिहिर और तुलसी को पता चलता है कि उसकी बेटी परी किसी और से प्यार करती है। ऐसे में मिहिर उस लड़के से मिलने के लिए राजी हो जाता है और उसे अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाने के लिए कहता है, लेकिन फिर अगले दिन अंगद को पुलिस वाले एक आदमी का एक्सीडेंट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लेते हैं। वहीं कुछ लोग कॉन्स्टेबल को रिश्वत देते हैं। ऐसे में जब वो फुटेज नष्ट करने का फैसला करता है, तभी वृंदा को पता चलता है कि अंगद निर्दोष है और वो उसे बचाने का फैसला करती है। हालांकि, उसकी लालची मां उसे थप्पड़ मारकर रोक देती है।

KSBKBT में आएंगे यह 2 बड़े ट्विस्ट

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि वृंदा किसी तरह तुलसी से संपर्क करती है और उसे इसकी जानकारी देती है। तब तक, अंगद की गिरफ्तारी मीडिया में काफी चर्चा में आ जाती है। इस दौरान तुलसी, वृंदा से मिलती है। हालांकि, उसे हैरानी होती है कि वृंदा इसमें शामिल होने से इनकार कर देती है। इस दौरान शो में पहला ट्विस्ट तब आता है, जब अंगद को परेशान होता देखकर, उसका दोस्त सबको सच्चाई बताने का फैसला करता है। अंगद का दोस्त कबूल करता है कि कार वही चला रहा था, लेकिन अंगद ने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया। वो बताता है कि एक्सीडेंट वाली रात असल में क्या हुआ था। समीर कार चला रहा था, जब कार गलती से फुटपाथ से टकरा गई। फिर दूसरा ट्विस्ट तब आता है, जब समीर बताता है कि उसे दो हफ्ते में अमेरिका जाना था, इसलिए वो किसी कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाहता था। अपने दोस्त को बचाने के लिए, अंगद ने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया। वो ड्राइवर की सीट पर बैठ गया और बाद में पुलिस को बताया कि कार वही चला रहा था। अंगद और समीर दोनों को फंसाया गया क्योंकि इस एक्सीडेंट में किसी को चोट नहीं आई थी। फिर अंगद को निर्दोष साबित कर दिया जाता है। ऐसे में उसकी रिहाई से तुलसी और मिहिर भावुक हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें..

Raksha Bandhan पर OTT पर जरूर देखें भाई-बहन के रिश्ते पर बनी ये 7 फिल्में

कौन करेगा तुलसी की मदद

अंगद घर लौट आता है और विरानी परिवार में पहले की तरह सब कुछ नॉर्मल हो जाता है। इस दौरान तुलसी फिर अंगद से माफी मांगती है। फिर शो में तीसरा ट्विस्ट तब आता है, जब बाद में वृंदा तुलसी से संपर्क करती है, अपनी गलती के लिए माफी मांगती है और अंगद के दोस्त को निर्दोष साबित करने वाले सबूत जुटाने में मदद करने का वादा करती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?