TMKOC 2 Twist: कौन है वो, जिसकी वजह से जेठालाल की जिंदगी में आया तूफान?

Published : Aug 06, 2025, 02:52 PM IST
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Twists

सार

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Update: टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल तारक मेहता में इस बात को लेकर हंगामा मचा हुआ है कि कैसे जेठालाल के 25 लाख रुपए वापस उसे मिल जाए।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Twists: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी मजेदार दौर से गुजर रहा है। सीरियल में बहुत कुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा है और गोकुलधाम सोसायटी में रहने वालों में हलचल मची हुई है। इस वक्त सोसायटी में रहने वाला हर शख्स का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि कैसे भी करके जेठालाल के 25 लाख रुपए पास आ जाए। सभी मिलकर तिकड़म भिड़ा रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।

क्यों मचा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हल्ला

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभी तक दिखाया कि कुछ दिनों पहले जेठालाल को अपनी शॉप के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स टाइटम्स खरीदने थे। वे अपने मोबाइल से एजेंसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि उन्होंने 25 लाख रुपए किसी गलत अकाउंट में भेज दिए हैं। फिर वो बैंक से पता लगाकर उस शख्स के घर पहुंचते तो पता चलता है उसका हाल ही में निधन हो गया है। ये देखकर जेठालाल अपना माथा पीट लेता है। जब वे पैसों की बात मृत व्यक्ति के बेटे को बताता है तो पहले तो वो टाल देता है और बाद में पैसे देने से मना कर देता है। जेठाालाल ये बात सबसे छुपाता है, लेकिन धीरे-धीरे ये बात पूरी सोसायटी को पता चल जाती है। फिर सोसायटी वाले उस शख्स से पैसे वसूलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हो पाता है।

ये भी पढ़ें... KBC के वो 15 सवाल, जिनके सही जवाब देने में पहले करोड़पति को लगा था बस 21 मिनट का वक्त

क्या बबीता जी की चाल होगी कामयाब?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि जेठालाल की मदद करने अब बबिता जी आगे आएंगी। वे अपने पति अय्यर के साथ मिलकर रियल एस्टेट एजेंट बनकर उस शख्स से पैसा वसूलने का लिए चाल चलेंगी। इसी बीच शो में 2 जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे..

1. तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी मिलकर जेठालाल का पैसा वसूलने का प्लान बनाएंगे। सोसायटी वाले अपने-अपने आइडिया शेयर करेंगे और आखिर में डिसाइड करेंगे कि पोपटलाल को एक बुजुर्ग बताकर उसका फ्लैट बेचने का नाटक करेंगे और जेठालाल का पैसा वापस दिलवा देंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के 5 कन्फर्म कंटेंस्टेंट! जानें उनके नाम

2. सीरियल में दिखाया जाएगा कि बबीता जी पति अय्यर के साथ एक रेस्त्रां में पहुंचेंगी और उस शख्स को वहां बुलाएंगी, ताकि उसे अपनी बातों में उलझाकर उससे पैसे वसूल कर सके। मिलने आए शख्स से वह कहती हैं- लक्ष्मी खुद चलकर आपके पास आई है, एक बार फ्लैट देखने में क्या प्रॉब्लम है, पसंद आए तो ले लीजिएगा, नहीं तो कोई बात नहीं। क्या बबीता जी के चाल में फंसकर वो शख्स पैसे लगाने को तैयार होगा या फिर ये चाल भी बेकार जाएगी, देखना मजेदार होगा।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली
कौन है TV का सबसे बड़ा विलेन जो कर रहा 9 साल बाद कमबैक, इस शो से फिर मचाएगा गदर