क्या है स्मृति ईरानी के पहले टीवी सीरियल का नाम, अब तक कितने शो में आईं नजर?

Published : Jul 30, 2025, 06:47 AM IST

Smriti Irani Career: स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से टीवी की दुनिया पर कमबैक किया है। उनका सीरियल मंगलवार से ऑनएयर हुआ। इस मौके पर आपको उनके करियर और टीवी सीरियलों के बारे में बता रहे हैं।

PREV
15
दिल्ली से है स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने होली चाइल्ड ऑक्सिलियम स्कूल, नई दिल्ली से पढ़ाई की। बाद में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिला लिया। हालांकि, किसी कारण वे ग्रैजुएट नहीं हो पाईं। स्मृति शुरू से ही एंबिशियस थी और अपने दम पर कुछ करना चाहती थीं।

25
स्मृति ईरानी ने फैशन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया, लेकिन वे प्रतियोगिता जीत नहीं पाईं। वे काम की तलाश में मुंबई आईं। यहां उन्होंने खूब स्ट्रगल किया। काफी हाथ पैर मारने के बाद उन्हें 1999 में टीवी सीरियल आतिश में काम करने का मौका मिला। हालांकि, इस सीरियल में काम करने से उन्हें खास फायदा नहीं मिला।

35
स्मृति ईरानी की चमकी किस्मत

2000 में स्मृति ईरानी की किस्मत चमकी। उन्हें एकता कपूर का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में लीड रोल ऑफर हुआ। इसके बाद स्मृति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस सीरियल ने स्मृति को घर-घर में तुलसी के नाम स फेमस कर लिया। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर बनाए गए इस शो में उनके साथ अमर उपाध्याय, मंदिरा बेदी, दिनेश ठाकुर, सुधा शिवपुरी, जया भट्टाचार्या, शक्ति सिंह, अपारा मेहता, नमन शॉ, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान आदि लीड रोल में थे। ये शो 2000 से 2008 तक लगातार चला।

45
स्मृति ईरानी के टीवी सीरियलों के नाम

स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा कविता, क्या हादसा क्या हकीकत, रामायण, कुछ.. दिल से, मायका, थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान, विरुद्ध, तीन बहुरानियां, मनीबेन डॉट कॉम, एक थी नायिका सहित अन्य शोज में काम किया। बता दें कि उन्होंने कुछ शो होस्ट भी किए थे। वहीं, वे सीरियल वारिस की प्रोड्यूसर भी रहीं। आपको बता दें कि स्मृति थिएटर आर्टिस्ट भी रही। उन्होंने हिंदी के साथ गुजराती और तेलुगु नाटकों में भी काम किया।

55
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के बारे में

स्मृति ईरानी के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शुरुआत 29 जुलाई से स्टार प्लस पर हुई। स्मृति के साथ शो में नए कलाकार रोहित संचाती, तनीषा मेहता, शगुन शर्मा, अमन गांधी आदि नजर रहे हैं। वहीं, कुछ स्टार कास्ट पुराने शो की भी नजर आएगी। इनमें अमर उपाध्याय, शक्ति आनंद, कमालिका गुहा, केतकी दवे, ऋतु चौधरी, बरखा बिष्ट आदि के नाम हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories