- Home
- Entertainment
- Bollywood
- संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में 4 बॉलीवुड-3 साउथ मूवी, जानें 2025 में कितनी होगी रिलीज
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में 4 बॉलीवुड-3 साउथ मूवी, जानें 2025 में कितनी होगी रिलीज
Sanjay Dutt Upcoming: संजय दत्त 66 साल के हो गए हैं। उनका जन्म सुनील दत्त और नरगिस के घर मुंबई 1959 में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। आइए, जानते हैं उनकी फिल्मों की डिटेल…

संजय दत्त लगातार फिल्मों में एक्टिव
संजय दत्त फिल्मों में लगातार एक्टिव हैं। इस साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुईं। द भूतनी तो सुपरफ्लॉप रही, लेकिन मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 हिट रही। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 238.09 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी आदि लीड रोल में हैं। फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।
संजय दत्त की आने वाली 9 फिल्में
संजय दत्त के खाते में 9 ऐसी फिल्में, जो आने वाले समय में रिलीज होंगी। अपकमिंग फिल्मों में 4 बॉलीवुड फिल्में हैं। इनके नाम धुरंधर, बागी 4, हेरा फेरी 3 और बाप हैं। इनमें से 2 इसी साल और दो 2026 में रिलीज होगी।
कब रिलीज होगी बागी 4 और धुरंधर
संजय दत्त डायरेक्टर ए हर्षा की फिल्म बागी 4 का हिस्सा है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा, महेश ठाकुर और मो. तालिब लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 5 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। बात फिल्म धुरंधर की करें तो डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय के साथ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन हैं।
संजय दत्त की साउथ फिल्मों के नाम
बॉलीवुड के साथ संजय दत्त साउथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग साउथ फिल्में अखंड 2, केडी डेविल और द राजा साब हैं। डायरेक्टर प्रेम की फिल्म केडी डेविल 4 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें संजय के साथ ध्रुवा सरजा, शिल्पा शेट्टी, रमेश अरविंद लीड रोल में हैं। वहीं, डायरेक्टर बोयापती श्रीनू की फिल्म अखंड 2 इसी साल 25 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें बालाकृष्णा नन्दमूरि लीड रोल में हैं। प्रभास के साथ वाली फिल्म द राजा साब 2026 में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर मारुति हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे संजय दत्त
संजय दत्त एक पंजाबी फिल्म शेरां दी कौम पंजाबी में भी नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। इसके डायरेक्टर गिप्पी ग्रेवाल हैं। संजय एक मराठी फिल्म राजा शिवाजी में भी दिखाई देंगे। इसे रितेश देशमुख बना रहे हैं। इस मूवी की शूटिंग अभी जारी है।