- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बुरी पिटी थी अजय देवगन की वो फिल्म जिसे 5 स्टार्स ने ठुकराया था, पर चमक गया था एक हीरो
बुरी पिटी थी अजय देवगन की वो फिल्म जिसे 5 स्टार्स ने ठुकराया था, पर चमक गया था एक हीरो
Ajay Devgn Film Omkara Complete 19 Years: अजय देवगन की फिल्म ओमराका की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। आइए, जानते हैं मूवी से जुड़े कुछ फैक्ट्स...

विलियम शेक्सपियर के ड्रामा पर बेस्ड फिल्म ओमकारा
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की क्राइम ड्रामा फिल्म ओमकारा 2006 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के ड्रामा ओथेलो पर बेस्ड थी, जिसके को-राइटर विशाल, रॉबिन भट्ट और अभिषेक चौबे थे।
फिल्म ओमकारा की लीड स्टारकास्ट
फिल्म ओमकारा में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। विशाल भारद्वाज ने फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया था। फिल्म के लिए गाने गुलजार ने लिखे थे। फिल्म मेरठ, उत्तर प्रदेश पर सेट थी।
5 स्टार्स ने ठुकराया ओमकारा का ऑफर
फिल्म ओमकारा में लंगड़ा त्यागी के रोल के लिए आमिर खान फाइनल हुए थे, लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें निकाल कर सैफ अली खान को लिया गया। वहीं, इरफान खान को केसु का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन डेट्स प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने मना कर दिया था। फिर विवेक ओबेरॉय ने रोल प्ले किया। नसीरुद्दीन शाह वाला किरदार पहले ओम पुरी और अनुपम खेर को दिया गया था। इतना ही करीना कपूर से पहले सुष्मिता सेन और ईशा देओल को रोल ऑफर हुआ था, लेकिन बात नहीं बनी।
ओमकारा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप
फिल्म ओमकारा 28 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म अपने डार्क सब्जेक्ट और भाषा की वजह से फैमिली ऑडियंस को आकर्षित नहीं कर पाई और फ्लॉप हुई थी। हालांकि, क्रिटिक्स ने फिल्म के निर्देशन, कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, साउंडट्रैक और स्टार्स के काम की तारीफ की थी।
फिल्म ओमकारा को मिले कई अवॉर्ड
फिल्म ओमकारा चाहे फ्लॉप रही हो, लेकिन इसे कई अवॉर्ड्स मिले। फिल्म ने 54वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सपोर्टिंग एक्ट्रेस सहित 3 अवॉर्ड्स जीते थे। वहीं, 52वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मूवी को 19 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और विलेन सहित 9 अवॉर्ड्स मिले थे।
ऑडियंस ने तय किया था ओमकारा टाइटल
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म का टाइटल सार्वजनिक वोट द्वारा तय किया गया था। इसमें तीन टाइटल ओमकारा, इसाक और ओ साथी रे सामने आए थे और ओमकारा फाइनल किया गया था।
4 महीने में पूरी हुई थी ओमकारा की शूटिंग
ओमकारा की शूटिंग चार महीने में पूरी की गई थी। इसे लोनावाला, लखनऊ विश्वविद्यालय, इलाहाबाद, सतारा, महाबलेश्वर, मुंबई में शूट किया गया था। फिल्म के ज्यादा हिस्सों की शूटिंग महाराष्ट्र में हुई थी।
चमक गए थे सैफ अली खान
विशाल भारद्वाज ने फिल्म ओमकारा को 26 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 42 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन विलेन का रोल कर सैफ अली खान चमक गए थे। बता दें कि फिल्म का सीबीएफसी यू/ए रेटिंग वाला एक सेंसर वर्जन ओटीटी जी5 पर उपलब्ध है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

