Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो पर फंसा पेंच, आगे बढ़ी रिलीज डेट

Published : Jun 30, 2025, 03:45 PM IST
kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2

सार

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन का प्रीमियर फिलहाल टल गया है। सेट में बदलाव के कारण इसकी शूटिंग में देरी हो रही है। हालांकि, मेकर्स ने शो के 25 साल पूरे होने के मौके पर 3 जुलाई को इसका मुहूर्त शूट करने का फैसला किया है।

स्मृति ईरानी स्टारर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन फिलहाल के लिए पोस्टपोन हो गया है। पहले सीजन की तरह ही दूसरे सीजन में भी मिहिर वीरानी के रोल में वापसी कर रहे अमर उपाध्याय ने इसके डिले होने की जानकारी शेयर की है। दरअसल, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 25 साल पूरे होने पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' लाने का ऐलान किया है। इस शो का प्रीमियर पहले 3 जुलाई को होने वाला था। लेकिन इसके फैन्स को अभी कुछ वक्त का इंतज़ार और करना होगा।

क्यों पोस्टपोन हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के प्रीमियर के पोस्टपोन होने जानकारी हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से की है। बताया गया है शो के सेट पर कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके चलते इसमें देरी लग रही है। अमर उपाध्याय ने भी एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, जी हां, यह सही है। सेट पर फिर से काम किया जाना था। जाहिरतौर पर कलर कॉम्बिनेशन वैसा नहीं दिख रहा है, जैसा दिखना चाहिए। एकता (कपूर) को पता है कि वे क्या चाहती हैं। वे परफेक्शनिस्ट हैं और 'क्योंकि...' कोई भी शो नहीं है। यह विरासत है और वे चाहती हैं कि इस शो में हर चीज सबसे अच्छी हो।"

कब शुरू होगी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शूटिंग

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 3 जुलाई से टेलीकास्ट होना था। यह वो तारीख है, जब साल 2000 में इस शो का पहला सीजन टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था। प्रीमियर भले ही डिले हो गया। लेकिन मेकर्स ने इसकी शूटिंग इसी तारीख से शुरू करने का फैसला लिया है। अमर उपाध्याय बताते हैं, "शो का मुहूर्त शूट इसके ओरिजिनल लॉन्च के प्रीमियर की 25वीं वर्षगांठ पर होगा। ईमानदारी से कहूं तो यह प्रतीकात्मक लगता है। उसी तारीख पर शुरुआत एक फुल सर्किल पूरा होने जैसा लगता है। यादें पुरानी हैं, लेकिन इस बार हम नई एनर्जी, मॉडर्न स्टोरीलाइन और सावधानीपूर्वक डिजाइन किए सेट के साथ लौट रहे हैं।"

8 साल चला था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला सीजन साल 2000 से 2008 तक चला था। स्मृति ईरानी ने इस शो में तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय ने उनके पति मिहिर विरानी का रोल निभाया था। शो बेहद सक्सेसफुल रहा था। दूसरे सीजन में भी स्मृति और अमर की जोड़ी लौट रही है। अब देखना यह है कि शो के दूसरे सीजन को दर्शक कितना पसंद करते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज