KSBKBT के 4 TWIST: वीरेन को पुलिस करेगी गिरफ्तार, अजय के इस खुलासे से हैरान रह जाएंगे लोग

Published : Aug 16, 2025, 11:56 AM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में परी की शादी में कई ट्विस्ट आएंगे। इस दौरान पुलिस वीरेन को गिरफ्तार कर लेगी और उसकी शादी टूट जाएगी। आखिर में अजय एक खुलासा करेगा, जिससे सभी लोग हैरान रह जाएंगे।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Alert: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत तुलसी के वृंदा के घर जाने से होती है। जहां वो उसकी मां से कहती है कि अगर वो उसे वीरेन के खिलाफ सबूत वाली पेन ड्राइव देती है, तो इसके बदले में वो उसे 10 लाख रुपए देगी। वहीं शादी के इवेंट्स से गायब होने की वजह से मिहिर तुलसी को ढूंढ़ता है और नंदिनी से उसके बारे में पूछता है। ऐसे में नंदिनी उसे झूठ बोल देती है।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के 3 बड़े ट्विस्ट

अब शो में दिखाया जाएगा कि शादी के दौरान परी अपनी सहेलियों से कहती है कि वो उसके सोशल मीडिया पर लगातार स्टोरीज अपलोड करे ताकि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड जल जाए और उसे लगे कि वो बहुत खुश है। इस बीच वहां पर पहला ट्विस्ट तब आता है, जब तुलसी जाएगी और मिहिर, हेमंत और एसपी गुप्ता को एक्सीडेंट की फुटेज दिखाएगी। हालांकि, मिहिर एसपी गुप्ता से कहेगा कि परी की शादी के दौरान कारवाई न करे। साथ ही वो फुटेज किसी को न दिखाने पर भी जोर देगा। ऐसे में मिहिर परेशान होकर उसे परी की शादी से दूर रहने के लिए कहेगा। इसके साथ ही वो कहेगा कि अगर उसने शादी में खलल डालने की कोशिश की, तो उनकी अपनी शादी भी खतरे में पड़ सकती है। वहीं शो में दूसरा ट्विस्ट तब आएगा, जब एसपी गुप्ता शांत नहीं रहेगा। वो पुलिस को शांतिनिकेतन लेकर आएगा। ताकि वो वीरेन को हिट-एंड-रन केस और सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर सके। वीरेन अपने किए को सही ठहराने की कोशिश करेगा, लेकिन पुलिस उसे ले जाएगी। इस बीच इंदिरा सभी से कहेगी कि परी और अजय की शादी अब टूट चुकी है। यह सब सुनकर परी बुरी तरह टूट चुकी है। यह शो का तीसरा और महा ट्विस्ट होगा।

ये भी पढ़ें..

Coolie Day 2 Collection: दूसरे दिन घटी रजनीकांत की फिल्म की कमाई, फिर भी 'वॉर 2' पर भारी

तुलसी का होने वाला दामाद अजय करेगा यह खुलासा

मिहिर गुस्से में तुलसी से पूछेगा कि उसकी चेतावनी के बावजूद उसने पुलिस को क्यों बुलाया। इस दौरान तुलसी अपनी सफाई देते हुए कहेगी कि उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद तुलसी, इंदिरा से कहती है कि दोनों परिवारों की वैल्यूज अलग-अलग होते हैं, क्योंकि उसका दामाद दुर्घटनाएं करता है, निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाता है और महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार करता है। इसके बाद वो कहती है कि उसकी इस बात को सुनकर सभी उससे नाराज हो जाएंगे, लेकिन वो अपनी बेटी की शादी ऐसे परिवार में नहीं होने देगी। इसके बाद शो में चौथा ट्विस्ट तब आता है, जब अजय खुलासा करता है कि उसने ही पुलिस बुलाई थी, जिससे दोनों परिवार शॉक रह जाते हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि परी की शादी अजय से हो पाएगी या नहीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल