
Independence Day 2025: पूरे देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस का सेलिब्रेशन चल रहा है। इस खास मौके पर टीवी सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने भी इस खास दिन का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया। किसी ने स्टूडियो में, तो किसी ने परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया और फोटोज शेयर कीं। ऐसे में आइए देखते हैं किसने इस खास दिन पर क्या पोस्ट किया।
अनुपमा यानि रुपाली गांगुली ने स्वतंत्रता दिवस पर पालतू कुत्तों के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमारी कम्युनिटी के जानवरों को भी यहां रहने का उतना ही अधिकार है, जितना हमें। ये देश सिर्फ हमारा नहीं बल्कि इन बेज़ुबान बच्चों का भी है।' कश्मीरा शाह ने अपने जुड़वां बेटों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर फोटोज शेयर कर लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं..।' शुभांगी अत्रे ने पहाड़ों में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया। वहीं अंकिता लोखंडे ने इस खास दिन को डॉग्स के एनजीओ में सेलिब्रेट किया। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘इस स्वतंत्रता दिवस पर, मैं एक और तरह की आजादी के बारे में बात करना चाहती हूं। इस 15 अगस्त पर, जब हम अपनी आजादी का जश्न मना रहे हैं, तो आइए हम उनकी आजादी का भी संकल्प लें। जीने, सुरक्षित रहने और देखभाल पाने का अधिकार। आइए हम उन लोगों के साथ खड़े हों जो हमें हर दिन बिना शर्त प्यार देते हैं।’ टीवी सेलेब्स के अलावा बॉलीवुड और साउथ में भी इस खास दिन को धूम-धाम से मनाया गया। आपको बता दें भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। ऐसे में साल 2025 में हम 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
KBC 17: 2 लाइफ लाइन यूज की-दिमाग दौड़ाया फिर भी 7.50 लाख के सवाल पर अटकी असम की कल्याणी