KSBKBT के 3 Maha Twist: क्या परी का हो जाएगा पर्दाफाश, अंगद-वृंदा के बीच होगा भयंकर झगड़ा

Published : Aug 18, 2025, 01:08 PM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

सार

KSBKBT Spoiler: खूब ड्रामे के बीच परी, अजय से शादी कर लेगी, लेकिन वो ऐसा अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए करेगी। परी के ससुराल वाले तुलसी के जन्माष्टमी आमंत्रण को ठुकरा देते हैं। वहीं रणविजय परी से मिलने जाएगा, जिसके बाद खूब ट्विस्ट आएंगे।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के हर एपिसोड में दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न दिखाए जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तुलसी, मिहिर को वीरेन के बारे में बता देती है। ऐसे में एसपी गुप्ता पुलिस को लेकर शांति निकेतन पहुंच जाते हैं और वीरेन को अरेस्ट करवा देते हैं। इस बीच मिहिर, तुसली से नाराज हो जाता है। ऐसे मे अजय सबको बताता है कि उसने पुलिस को बुलाया था। इस बीच परी भी अजय से शादी करने के लिए राजी हो जाती है। हालांकि, अजय से शादी करने के पीछे परी का मकसद प्यार नहीं बल्कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जलाना होता है।

यह होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला ट्विस्ट

अब 18 अगस्त को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अजय की बड़ी बहन परी से उसके हाथ पर बने निशान के बारे में पूछेगी। हालांकि, इस पर परी कुछ नहीं बोलेगी, लेकिन शो का पहला ट्विस्ट तब आएगा, जब उसकी बहन कहेगी कि मुझे जलने और मरने कर फर्क मालूम है। इस बीच तुलसी, परी के ससुराल वालों को जन्माष्टमी का त्योहार साथ में माने के लिए इन्वाइट करेगी। हालांकि, परी की मां साफ मना कर देगी। वो कहेगी कि हम भी अपने घर पर त्योहार मनाते हैं, इसलिए हम शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं परी की सास के लहजे से तुलसी परेशान हो जाएगी। उसे डर था कि वीरेन की गिरफ्तारी से उसकी बेटी को नुकसान होगा और लगता है कि अब उसका डर सच हो रहा है।

ये भी पढ़ें..

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ही नहीं इन 5 शो के सीक्वल भी रहे फ्लॉप, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान

क्या अजय को पता चल जाएगी परी की असलियत

शो में पहले दिखाया गया था कि रणविजय का दोस्त उसे चिढ़ा रहा था कि उसने परी से ब्रेकअप करके एक बड़ी मछली को हाथ से जाने दिया। ऐसे में रणविजय यह सब बातें याद करेगा और लालच की वजह से परी को फिर से अपने करीब लाने की कोशिश करेगा। शो में दूसरा ट्विस्ट तब आएगा, जब रणविजय, परी से मिलने के लिए उसके ससुराल जाएगा और उससे कहेगा कि वो नीचे उसका इंतजार कर रहा है। फिर शो में तीसरा ट्विस्ट तब आएगा, जब अजय, परी से कहेगा कि उसे पता है कि वो किसी से मिलने जा रही है। अजय की यह बातें सुनकर परी हैरान रह जाएगी कि उसे इस बारे में कैसे पता चला। हालांकि, यह साफ नहीं होता है कि अजय को रणविजय और परी की मुलाकात के बारे में पता है या नहीं, क्योंकि वो किसी का नाम नहीं लेता है। ऐसे में शो के आने वाले एपिसोड में ही दिखाया जाएगा कि अजय, परी के अपने पेरेंट्स से मिलने की बात कर रहा होता है, क्योंकि वो अपनी सास द्वारा तुलसी का इंविटेशन करने पर नाराज हो गई थी। दूसरी तरफ अंगद और वृंदा के बीच झगड़ा हो जाता है। अंगद उसकी मां को क्लासलेस कहता है। ऐसे में गुस्से में आकर वृंदा उस पर गंदा पानी फेंकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ेगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?