दिशा सालियान की मौत के 3 साल बाद शादी के बंधन में बंधें उनके मंगेतर रोहन राय, इस एक्ट्रेस को बनाया हमसफ़र

Published : Apr 22, 2023, 10:34 PM IST
Disha Salian Fiance Rohan Rai

सार

'पिया अलबेला' के अभिनेता कभी सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान से सगाई कर चुके थे। लेकिन 2020 में उनकी मंगेतर ने ख़ुदकुशी कर ली। बाद में रोहन को शीन दास से प्यार हुआ और 22 अप्रैल 2023 को उनकी शादी हो गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के बॉयफ्रेंड रहे अभिनेता रोहन राय (Rohan Rai) ने एक्ट्रेस शीन दास (Sheen Dass) से शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दोनों की शादी शनिवार, 22 अप्रैल को हुई। कपल की वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि रोहन राय और शीन दास दोनों ही टीवी सीरियल 'पिता अलबेला' में काम कर रहे थे। दोनों पहले दोस्त थे। यह तब की बात है, जब दिशा सालियान ने ख़ुदकुशी नहीं की थी। दिशा की मौत के बाद रोहन और शीन के बीच प्यार पनपा और अब दोनों पति-पत्नी हैं।

कश्मीर में हुई कपल की शादी

रोहन दास और शीन दास की शादी की रस्में कश्मीर में पूरी हुई हैं।शीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी की तस्वीरें साझा की हैं। कुछ दिन पहले ही रोहन ने अपनी शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि वे कश्मीर में शादी करेंगे। रोहन ने कहा था, "जब भी कश्मीर की बात करते हैं तो शीन की फैमिली इमोशनल हो जाती है। इसलिए हम वहां कुछ खूबसूरत यादें बनाना चाहते हैं। शादी के फंक्शन दो दिन तक चलेंगे। हमारे परिवारों के अलावा इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्तों को बुलाया है।"

दिल्ली की शीन, मुंबई के रोहन

शीन दास का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 2015 में 'ये है आशिकी' से टीवी डेब्यू किया था। बाद में उन्हें 'पिया अलबेला' और 'दादी अम्मा...दादी अम्मा मान जाओ' जैसे सीरियल्स और 'तनाव' जैसी वेब सीरीज में देखा गया। बात रोहन राय की करें तो उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था। उनका टीवी डेब्यू 2017 में सीरियल 'पिया अलबेला' से हुआ था। रोहन राय दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान से प्यार करते थे और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन 8 जून 2020 को दिशा ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली थी। यह घटना सुशांत सिंह राजपूत के निधन (14 जून 2020) से 6 दिन पहले हुई थी। खैर दिशा की मौत से रोहन बुरी तरह टूट गए थे। हालांकि, उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला और अब वे अपनी को-एक्ट्रेस शीन दास के पति हैं।

और पढ़ें…

कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics

650 करोड़ के बजट वाली 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर आउट, बैकग्राउंड म्यूजिक सुन खड़े हुए लोगों के रोंगटे

बॉक्स ऑफिस पर और तेज होगा 450 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 का धमाका, अब इस दिग्गज विलेन की हुई फिल्म में एंट्री

KKBKKJ: ईद पर रिलीज अपनी ही 8 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की